क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर की दिशा में बड़ा कदम, प्रधानमंत्री देश को आज सौंपेंगे 7 डिफेंस कंपनियां

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को सात रक्षा कंपनियों को सौंपेंगे। आज दशहरे के मौके पर प्रधानमंत्री इन सभी कंपनियों को देश को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित भी करेंगे। यह कार्यक्रम रक्षा मंत्रालय की ओर से आयोजित किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्रालय के अन्य प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जो प्रेस रिलीज जारी की गई है उसके अनुसार सरकार ने फैसला लिया है कि सरकार ऑर्डेनेंस फैक्ट्री बोर्ड को सरकारी विभाग से बाहर करके 7 पूर्ण रूप से सरकार द्वारा नियंत्रित कंपनी के तौर पर देश को समर्पित करेगी। रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है।

pm

Recommended Video

PM Modi ने देश को समर्पित की ये 7 Defence Companies, जानिए इनके बारे में ? | वनइंडिया हिंदी

इसे भी पढ़ें- Fuel Rates: 'दशहरे' पर भी राहत नहीं, फिर बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105 के पार इसे भी पढ़ें- Fuel Rates: 'दशहरे' पर भी राहत नहीं, फिर बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105 के पार

देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। जिन सात कंपनियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को समर्पित करेंगे उनके नाम म्यूनिशेन इंडिया लिमिटेड, आर्मर्ड वेहिकल्स निगम लिमिटेड, एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड, ट्रूप कंफर्ट्स लिमिटेड, यंत्रा इंडिया लिमिटेड, इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड और ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड हैं। इन विभागों में काम करने वाले सभी कर्मचारी जोकि ग्रुप ए, बी और सी में थे वो सभी इन अलग-अलग कंपनियों में ट्रांसफर किया जाएगा।

गौर करने वाली बात है कि ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड को इस साल की शुरुआत में ही भंग कर दिया गया था। 200 साल पुराने इस बोर्ड को खत्म करने का फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया था। ओएफबी की संपत्तियों को सात अलग-अलग कंपनियों में बांटा जाएगा, इन्हें डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के तहत लाया जाएगा। बोर्ड में काम करने वाले 70 हजार कर्मचारियों का भी इन सात अलग-अलग कंपनियों में होगा, हालांकि उनकी सेवा की शर्तों में कोई भी बदलाव नहीं होगा।

English summary
PM Modi to dedicate 7 defence companies to nation fully owned by government.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X