पीएम मोदी 16 जनवरी को करेंगे स्टार्टअप इंडिया शिखर सम्मेलन 'प्रारंभ' को संबोधित
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को शाम 5 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्टार्टअप्स और स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट 'प्रारंभ' 'Prarambh' को संबोधित करेंगे। मालूम हो कि इस शिखर सम्मेलन का आयोजन 15-16 जनवरी, 2021 को उद्योग और आंतरिक व्यापार, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के संवर्धन विभाग द्वारा किया जा रहा है।

दो दिवसीय इस शिखर सम्मेलन का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अगस्त 2018 में काठमांडू में आयोजित चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में बिम्सटेक स्टार्टअप कॉन्क्लेव की मेजबानी करने के लिए जताई गई प्रतिबद्धा के अनुकरण में किया जा रहा है। यह शिखर सम्मेलन 16 जनवरी, 2016 को प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई स्टार्टअप इंडिया पहल की पांचवीं वर्षगांठ का प्रतीक होगा।
PM मोदी 16 जनवरी को लॉन्च करेंगे टीकाकरण अभियान, CO-WIN ऐप भी होगा शुरू
पीएमओ के अनुसार, इस शिखर सम्मेलन में 25 से अधिक देशों और 200 से अधिक वैश्विक वक्ता भाग लेंगे। यह शिखर सम्मेलन भारत सरकार द्वारा आयोजित सबसे बड़ा स्टार्टअप संगम होगा। स्टार्टअप इंडिया पहल की शुरूआत के बाद से यह दुनिया भर के देशों के साथ बहुपक्षीय सहयोग और जुड़ाव बढ़ाने और सामूहिक रूप से स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करने के साथ 24 सत्रों का गवाह बनेगा।
कोरोना महामारी को देखते हुए इस शिखर सम्मेलन का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से किया जा रहा है। शिखर सम्मेलन का पहला दिन बिम्सटेक के सदस्य राज्यों के गणमान्य व्यक्तियों और हितधारकों को समर्पित किया गया है। इस आयोजन का उद्देश्य नवाचार और उद्यमिता के लिए युवाओं को प्रोत्साहित और प्रेरित करना है।