क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मन की बात: PM मोदी बोले, 21वीं सदी में जन्में युवा लोकसभा चुनाव में पहली बार करेंगे मतदान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' के 52वें एपिसोड को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी की 'मन की बात' का इस साल का यह पहला संबोधन है। पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. श्री श्री श्री शिवकुमार स्‍वामी जी का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा 'बीती 21 तारीख को एक शोक का समाचार मिला। कर्नाटक में टुमकुर जिले के श्री सिद्धगंगा मठ के डॉक्टर श्री श्री श्री शिवकुमार स्वामी जी हमारे बीच नहीं रहे। स्वामी जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज-सेवा में समर्पित किया था।

man ki baat

हाल ही मनाए गए नेशनल वोटर डे पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 25 जनवरी को चुनाव आयोग का स्थापना दिवस था, जिसे #NationalVotersDay के रूप में मनाया जाता है। भारत में बड़े पैमाने पर चुनाव का आयोजन हमारा चुनाव आयोग करता है जिसे देखकर प्रत्येक देशवासी को चुनाव आयोग पर गर्व होना स्वाभाविक है। जहाँ एक ओर हिमाचल प्रदेश में समुद्र तल से 15,000 फीट की ऊँचाई वाले क्षेत्र में भी मतदान केंद्र स्थापित किया जाता है, तो वहीं अंडमान और निकोबार के द्वीप समूह में दूर-दराज के द्वीपों में भी वोटिंग की व्यवस्था की जाती है।

पीएम मोदी ने चुनाव आय़ोग की प्रशंसा करते हए कहा कि, मैं, हमारे लोकतंत्र को मजबूत करने का निरंतर प्रयास करने के लिए चुनाव आयोग की सराहना करता हूँ, सभी सुरक्षा कर्मियों, अन्य कर्मचारियों की भी सराहना करता हूँ जो मतदान प्रक्रिया में भाग लेते हैं और स्वतन्त्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करते हैं।

PM Modi To Address First Mann Ki Baat Of 2019 Today

सुभाष चंद्र बोस पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि,भारत की इस महान धरती ने कई सारे महापुरुषों को जन्म दिया है और उन महापुरुषों ने मानवता के लिए कुछ अद्भुत, अविस्मरणीय कार्य किये हैं। हमारा देश बहुरत्ना-वसुंधरा है।ऐसे महापुरुषों में से एक थे - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस। जब मैं लाल किले में, क्रान्ति मंदिर में नेताजी से जुड़ी यादों के दर्शन कर रहा था तब मुझे नेताजी के परिवार के सदस्यों ने बहुत ही ख़ास टोपी भेंट की। कभी नेताजी उस टोपी को पहना करते थे। मैंने संग्रहालय में ही, उस टोपी को रखवा दिया, जिससे वहाँ आने वाले लोग भी उस टोपी को देखें।

पीएम मोदी ने कहा कि, 30 दिसंबर को मैं अंडमान और निकोबार द्वीप गया था। एक कार्यक्रम में ठीक उसी स्थान पर तिरंगा फहराया गया, जहां नेताजी सुभाष बोस ने 75 साल पहले तिरंगा फहराया था। सुभाष बाबू को हमेशा एक वीर सैनिक और कुशल संगठनकर्ता के रूप में याद किया जाएगा। एक ऐसा वीर सैनिक जिसने आज़ादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई। "दिल्ली चलो", "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा", जैसे ओजस्वी नारों से नेताजी ने हर भारतीय के दिल में जगह बनाई। कई वर्षों तक यह माँग रही कि नेताजी से जुड़े दस्तावेज़ को सार्वजनिक किया जाए और मुझे इस बात की ख़ुशी है, यह काम हम लोग कर पाए।

संत रविदास का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा-हमारे संतों ने अपने विचारों और कार्यों के माध्यम से सद्भाव, समानता और सामाजिक सशक्तिकरण का सन्देश दिया है | ऐसे ही एक संत थे - संत रविदास जाति-पाति के नाम पर देश में बंटवारा ठीक नहीं है। संत रविदास जी ने भी इसका विरोध किया था। पीएम मोदी ने छात्र वैज्ञानिकों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारे छात्रों द्वारा बनाया गया 'कलाम सैटलाइट' स्पेस में एक नई इबारत लिखेगा। इसरो निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इसरो के स्पेस प्रोग्राम से सरकारी योजनाओं में भी लाभ हो रहा है।

स्वच्छता मिशन को लेकर बात करते हुए पीएम ने कहा कि, ब्यूटी कॉन्टेस्ट की तरह स्वच्छ शौचालय कॉन्टेस्ट भी होना चाहिए। लोगों को साफ सुथरे और स्वच्छ शौचालयों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करनी चाहिए। आपने कई सारे प्रतिष्ठित ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बारे में सुना होगा| पर क्या आपने टॉइलट चमकाने के कॉन्टेस्ट के बारे में सुना है ?

<strong>ठंडी हवा से ठिठुरी दिल्ली, उत्तर भारत में अगले दो दिनों में फिर बारिश का आशंका</strong>ठंडी हवा से ठिठुरी दिल्ली, उत्तर भारत में अगले दो दिनों में फिर बारिश का आशंका

Comments
English summary
PM Modi To Address First Mann Ki Baat Of 2019 Today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X