क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विदेशी दौरों पर फाइव स्‍टार होटलों की जगह एयरपोर्ट पर ही रुकते हैं पीएम मोदी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरों से जुड़ी एक अहम जानकारी दी। अमित शाह ने सदन को बताया कि पीएम मोदी जब कभी भी विदेशी दौरे पर होते हैं तो वह हमेशा ट्रांजिट के दौरान होटल में रुकने की बजाय, एयरपोर्ट पर रुकने को तरजीह देते हैं। इस बात से पता लगता है कि कहीं न कहीं पीएम मोदी के लिए सरकारी खर्चों में कटौती उनकी पहली प्राथमिकता है। शाह, सदन में पीएम मोदी और उनके प्रतिनिधिमंडल के विदेशी दौरों की जानकारी, पीएम की आर्थिक नीति के तहत दे रहे थे।

साथ लेकर चलते हैं 20 प्रतिशत से कम स्‍टाफ

साथ लेकर चलते हैं 20 प्रतिशत से कम स्‍टाफ

शाह की मानें तो एयरक्राफ्ट जब रि-फ्यूलिंग या फिर उसकी तकनीकी मरम्‍मत के लिए एयरपोर्ट पर रुकता है तो उस समय पीएम, लग्‍जरी फाइव स्‍टार होटलों की जगह एयरपोर्ट पर ही रात भर रहते हैं। शाह के शब्‍दों में, 'अपने व्‍यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में पीएम मोदी एक अनुशासित दिनचर्या का पालन करते हैं। उदाहरण के लिए जब कभी भी वह विदेश दौरों पर जाते हैं तो अपने साथ 20 प्रतिशत से भी कम स्‍टाफ लेकर जाते हैं। इसी तरह से आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल के लिए वह ज्‍यादा कारों की जगह कम कारों को वरीयता देते हैं। इससे पहले अधिकारी अलग-अलग कारों का प्रयोग करते थे। मगर अब वह एक बस या फिर किसी और बड़े वाहन का प्रयोग करते हैं।'

एसपीजी नियमों का पालन करते पीएम मोदी

एसपीजी नियमों का पालन करते पीएम मोदी

शाह ने स्‍पेशल प्रोटेक्‍शन ग्रुप (एसपीजी) संशोधन बिल, 2019 पर बोल रहे थे। उन्‍होंने कहा कि गांधी परिवार ने कई बार एसपीजी का गलत प्रयोग किया गया और नियमों को कई बार ताक पर रखा गया। लेकिन पीएम मोदी जिन्हें पिछले 20 वर्षों से एसपीजी मिली हुई है उन्‍होंने कभी भी इसका गलत प्रयोग नहीं किया है। शाह ने कहा, 'कुछ लोगों के लिए सिक्‍योरिटी कवर एक स्‍टेटस सिंबल की तरह हो गया है। कुछ लोगों के लिए सुरक्षा एक ऐसा मुद्दा बन गया है जहां पर नियमों का उल्‍लंघन उनकी मर्जी पर हो सकता है। लेकिन मोदीजी का उदाहरण लीजिए जो हमेशा सुरक्षा नियमों और प्रोटोकॉल के तहत ही कार्य करते हैं।'

पीएम मोदी पर लगा नियमों को तोड़ने का आरोप

पीएम मोदी पर लगा नियमों को तोड़ने का आरोप

जब कांग्रेस के नेता गौरव गोगोई ने कहा कि पीएम मोदी ने गुजरात में साल 2017 में सी-प्‍लेन राइड के दौरान एसपीजी के नियमों को तोड़ा था तो शाह ने उन्‍हें जवाब दिया। शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने किसी भी नियम का उल्‍लंघन नहीं किया है। शाह के मुताबिक जिस सी-प्‍लेन की सवारी पीएम मोदी ने की थी उसे पूरी तरह से एसपीजी ने चेक किया था और इसके जवानों को अंदर तैनात किया गया था। इसके अलावा सी-प्‍लेन सवारी का मकसद गुजरात में पर्यटन को बढ़ावा देना था और यह कोई मजे के लिए की गई सवारी नहीं थी।

Comments
English summary
Home Minister Amit Shah has informed Lok Sabha on Wednesday that PM Modi stays at airports and he avoids hotels in foreign transit.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X