क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोविड-19: राज्यों के CM के साथ आज पीएम मोदी की बैठक, लॉकडाउन पर होगी चर्चा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। वायरस के फैलाव को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगा हुआ है, जो 3 मई तक चलेगा। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (आज) सुबह 10 बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। इस बैठक में 3 मई के बाद की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की जाएगी। बता दें भारत में इस वायरस से अब तक 800 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि संक्रमित मामलों की संख्या 27 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है।

coronavirus, covid-19, covid19, pm modi, states, cm, chief minister, video call, कोरोना वायरस, कोविड-19, पीएम मोदी, राज्य, मुख्यमंत्री, वीडियो कॉल

माना जा रहा है कि इस बैठक में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करने और कोविड-19 के खिलाफ अगले कदम को लेकर चर्चा हो सकती है। सरकार का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, जो कि राहत की बात है। हालांकि 3 मई के बाद देश में लॉकडाउन खत्म हो रहा है, जिसे करीब एक हफ्ता ही बचा है। लिहाजा इसके आगे की स्थिति को लेकर सरकार नई रणनीति बना सकती है।

ये भी कहा जा रहा है कि आज होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर समीक्षा किए जाने की उम्मीद है। मुख्यमंत्रियों के द्वारा 20 अप्रैल से कुछ इलाकों में लॉकडाउन के दौरान दी गई आंशिक छूट, टेस्ट किट की स्थिति, डॉक्टरों की सुरक्षा के संबंध में चर्चा की भी संभावना है। ये उम्मीद भी की जा रही है कि राज्य केंद्र से राहत पैकेज की मांग कर सकते हैं। लगभग सभी बड़े राज्यों ने पहले की बैठकों में अपने विचार रखे हैं।

जानकारी के मुताबिक इस बार बिहार, ओडिशा, गुजरात, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों की बारी है। पूर्वोत्तर से मेघालय और मिजोरम के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे। सूत्रों ने कहा कि केंद्र सभी राज्यों- बड़े या छोटे को बोलने का मौका देना चाहता है, लेकिन पिछली बार के उलट, जब लॉकडाउन को बढ़ाए जाने पर चर्चा की गई थी, तो उन्हें लिखित रूप में अपनी मांगे रखने की आवश्यकता नहीं होगी।

गौरतलब है कि 20 मार्च को हुई पहली बैठक में आठ राज्यों ने वायरस के नियंत्रण, चिकित्सा के बुनियादी ढांचे और स्थानीय स्वास्थ्य संसाधनों के प्रशिक्षण पर अपने विचार रखे थे। इसके बाद 2 अप्रैल को दूसरी बैठक में करीब 8 राज्यों ने लॉकडाउन के एक्जिट प्लान की रणनीति पर चर्चा की थी। फिर 11 अप्रैल को तीसरी बैठक में कम से कम 13 मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने के लिए कहा था।

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता बदरुद्दीन शेख की कोरोना वायरस से मौत, कई दिनों से वेंटीलेटर पर थे

Comments
English summary
pm modi states cm discussion video call meeting lockdown covid19 coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X