क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कार्तिक आर्यन का Video शेयर कर पीएम मोदी बोले, अब होगा 'कोरोना का पंचनामा'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से इस समय पूरा देश त्राहि माम कर रहा है वहीं, दूसरी ओर केंद्र और राज्य सरकारें इस महामारी से निपटने के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई कर रही हैं। कोरोना से भारत में अब तक 271 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 4 लोगों की जान भी जा चुकी है। इस सप्ताह मामलों में तेजी देखते हुए लोग दहशत में हैं और खुद पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। कोरोना वायरस की चपेट में अब आम लोग ही नहीं बल्कि राजनेता और बॉलीवुड के सितारे भी आ रहे हैं।

Recommended Video

लापरवाही बरतने वालो पर Kartik Aaryan ने किया emotional अत्याचार, 'प्यार का पंचनामा' स्टाइल |वनइंडिया
पीएम मोदी ने शेयर किया कार्तिक का वीडियो

पीएम मोदी ने शेयर किया कार्तिक का वीडियो

शनिवार को बॉलीवुड की सिंगर कनिका कपूर के संक्रमित होने की रिपोर्ट ने कई बड़ी हस्तियों का चौंका दिया। उनके साथ पार्टी में शामिल देश के बड़े राजनेताओं ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। एक तरफ जहां कनिका के संक्रमित होने से हंगामा मच गया है वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के ही एक और सितारे हैं जो इस महामारी से बचाव का तरीका बता रहे हैं। खुद पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उस एक्टर का वीडियो शेयर किया है।

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो ने दिया ये मैसेज

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो ने दिया ये मैसेज

फिल्म प्यार का पंचनामा तो आपमें से कई लोगों ने देखी ही होगी, उस फिल्म में एक्टर कार्तिक आर्यन का 'प्रॉब्लम' वाला डायलॉग दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था जिसके बाद वह रातों-रात स्टार बन गए थे। बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर ऐसा ही डायलॉग मारा है जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आकर्षित कर लिया है। दरअसल, देशवासियों में कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो बनाया।

कार्तिक आर्यन की वीडियो देख पीएम मोदी भी हुए...

कार्तिक आर्यन की वीडियो देख पीएम मोदी भी हुए...

अपने इस वीडियो में कार्तिक आर्यन लोगों को 'प्रॉब्लम' वाले डायलॉग में ही कोरोना वायरस के लिए जागरुक कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। कार्तिक के वीडियो पर जब पीएम मोदी की नजर पड़ी तो वह भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक न सके। पीएम ने अपने ट्विटर पर एक्टर का वीडियो भी शेयर किया है।

पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, 'कोरोना का पंचनामा'

पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, 'कोरोना का पंचनामा'

वीडियो के साथ पीएम मोदी ने कैप्शन में लिखा, 'इस युवा अभिनेता के पास कुछ कहने को है ये समय 'ज्यादा सावधान' रहने और 'कोरोना का पंचनामा' करने का है।' फिर क्या था पीएम मोदी के इस ट्वीट से कार्तिक आर्यन की तारीफ करने वालों की लाइन लग गई। बता दें कि कार्तिक आर्यन के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है वहीं, 1 लाख 54 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं। इस वीडियो को 47 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर भी किया है।

सरकार को मिला बॉलीवुड का साथ

मालूम हो कि कोरोना वायरस के अब तक सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आई है। यहां संक्रमित लोगों की संख्या 50 के पार पहुंच गई है जिस वजह से राज्य सरकार ने 4 शहरों को बंद कर दिया है और जागरुकता फैला रही है। उद्धव सरकार को अब बॉलीवुड का भी साथ मिल गया है। शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन सहित कई बड़े-बड़े सितारों ने कोरोना वायरस को लेकर देश और दुनिया को मैसेज दिया है।

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: निगरानी में रखे गए शख्स ने तोड़ा नियम, केरल में पहला मामला दर्ज

Comments
English summary
PM Modi share Kartik Aaryan coronavirus video said now will be the Panchnama of Corona
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X