क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी बोले- मॉब लिंचिंग गलत लेकिन पूरे झारखंड को दोषी ठहराना सही नहीं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा जारी है। बुधवार को राज्यसभा में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया। पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर सदन में अपनी बात रखी। जबकि हाल ही में झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना पर भी पीएम मोदी ने बयान दिया जिसमें तबरेज अंसारी नामक युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

युवक की हत्या का दुख, लेकिन पूरे राज्य को बदनाम करने का हक नहीं- पीएम

युवक की हत्या का दुख, लेकिन पूरे राज्य को बदनाम करने का हक नहीं- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटना के बाद ये कहा गया कि झारखंड भीड़तंत्र और भीड़ हिंसा का अड्डा बन गया है। मेरे सहित सभी को युवक की जान हत्या का दु:ख है। दोषियों को कठोर सजा दी जानी चाहिए लेकिन क्या इसके लिए पूरे झारखंड को बदनाम करना सही है? पीएम मोदी ने कहा कि एक घटना के लिए पूरे झारखंड को बदनाम करने का हक हममें से किसी को नहीं है।

ये भी पढ़ें: राज्यसभा में बोले पीएम मोदी- क्या रायबरेली और वायनाड में हिंदुस्तान हार गयाये भी पढ़ें: राज्यसभा में बोले पीएम मोदी- क्या रायबरेली और वायनाड में हिंदुस्तान हार गया

भीड़ की हिंसा पर झारखंड सरकार को दोष देना गलत- पीएम मोदी

भीड़ की हिंसा पर झारखंड सरकार को दोष देना गलत- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जो भी दोषी हैं उनसे कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्ती से निपटा जाना चाहिए, लेकिन इसको लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि सबको कटघरे में लाकर राजनीति तो कर लेंगे लेकिन हालात नहीं सुधार पाएंगे। उन्होंने कहा कि हिंसा की घटनाओं में मेरा और तेरा नहीं होना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि भीड़ की हिंसा पर झारखंड सरकार को दोष देना गलत है। हिंसा की घटनाओं पर एक ही मापदंड होना चाहिए।

चोरी के शक में भीड़ ने तबरेज अंसारी को पीट-पीटकर मार डाला था

चोरी के शक में भीड़ ने तबरेज अंसारी को पीट-पीटकर मार डाला था

बता दें कि झारखंड में एक मुस्लिम युवक को चोरी के शक में भीड़ ने बिजली के खंभे से बांधकर इस कदर पीटा की उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इतना ही नहीं भीड़ ने युवक से जय श्रीराम के नारे भी लगाने के लिए कहा। तबरेज को भीड़ ने चोरी के शक में पकड़ा था। चोरी का आरोप लगाते हुए लोगों ने तबरेज को पोल से बांध दिया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। पुलिस को सौंपे जाने से पहले करीब 18 घंटे तक लोग लाठी-डंडे से उसे पीटते रहे।

Comments
English summary
PM modi says- the lynching in Jharkhand has pained me but not fair to insult whole state
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X