क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी ने बताया- क्यों उठाया पूर्व प्रधानमंत्री 'राजीव गांधी-INS विराट' का मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा है कि वे चुनाव मुहिम के दौरान ही विपक्षी नेताओं के खिलाफ बोलते हैं। उनका दावा है कि बाकी समय में वो शायद ही ऐसा करते हैं। उन्होंने ये भी साफ करने की कोशिश की है, कि जब विपक्ष उनपर वार करता है और उनके लिए उसका जवाब देना जरूरी हो जाता है, तभी वह उनके खिलाफ बोलने को मजबूर होते हैं। दरअसल, पीएम मोदी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) और आईएनएस विराट (INS VIRAT) के मुद्दे पर अपने आरोपों के बाद खुलकर अपना पक्ष रखने की कोशिश की है।

45 साल की तपस्या से बनी है छवि-मोदी

45 साल की तपस्या से बनी है छवि-मोदी

इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) को दिए एक इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बेहद साफगोई से अपना विचार रखा है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर आरोप लगाया है कि वे किस तरह से उनकी छवि खराब करने की बात वो कबूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे झारखंड में पढ़ रहे थे कि,' वे (Rahul Gandhi)मेरी छवि बर्बाद करना चाहते हैं। किसी भी तरह से मेरी छवि तबाह हो जाए।' उन्होंने कहा कि, "मोदी की छवि, दिल्ली की खान मार्केट गैंग (Khan Market gang) ने नहीं बनाई है, लुटियंस दिल्ली (Lutyens Delhi) ने नहीं बनाई है। 45 साल की मोदी तपस्या ने छवि बनाई है। अच्छी है या बुरी है। आप इसे तबाह नहीं कर सकते।, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री की 'मिस्टर क्लीन, मिस्टर क्लीन'(Mr Clean, Mr Clean) की छवि लुटियंस और खान मार्केट गैंग ने बनाई थी, उसका अंत कैसे हुआ?....ये उसका उत्तर था।' उन्होंने मीडिया से कहा कि, "यह आपका काम है की जांच कीजिए और लोगों को समझाइए।"

तीन राज्यों के चुनाव को लेकर 'लुटियंस क्लब' पर निशाना

तीन राज्यों के चुनाव को लेकर 'लुटियंस क्लब' पर निशाना

पीएम मोदी ने पिछले साल दिसंबर में हुए तीन राज्यों के चुनाव नतीजे और उससे पहले बनाई गई सरकार की छवि पर भी सीधा निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि तब भी लुटियंस क्लब (Lutyens Club), मीडिया (Media) और खान मार्केट गैंग (Khan Market gang) सभी भाजपा को हराने के लिए उतावले थे। उनके मुताबिक यहां तक दावे किए गए कि भाजपा को (मध्य प्रदेश में) सिर्फ 40 सीटें ही मिलेंगी। लेकिन, मध्य प्रदेश में 15 साल के एंटी इनकंबेंसी के बावजूद कांग्रेस को पूर्ण बहुमत नहीं मिला और बीजेपी का वोट शेयर उनसे ज्यादा रहा। राजस्थान में भी उसे पूर्ण बहुमत नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की भ्रष्टाचार की आदतें वहां फिर से लौट आई हैं, लेकिन उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस पर भी तंज कसा कि उसे यह भ्रष्टाचार नहीं दिख रहा है।

इसे भी पढ़ें- एयर स्ट्राइक पर पीएम मोदी का चौंकाने वाला खुलासा, विपक्ष ने उठाए सवालइसे भी पढ़ें- एयर स्ट्राइक पर पीएम मोदी का चौंकाने वाला खुलासा, विपक्ष ने उठाए सवाल

ऐसे उठी आईएनएस विराट की बात

ऐसे उठी आईएनएस विराट की बात

पीएम मोदी ने बताया है कि उन्होंने पूर्व पीएम राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) और आईएनएस विराट (INS VIRAT) का मुद्दा क्यों उठाया? उन्होंने कहा कि,'यह कोई नई बात नहीं थी, जिसकी जानकारी मुझे नहीं हो, यह मुद्दा आया क्यों? जब एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष कहते हैं कि सेना मोदी की निजी जागीर नहीं है। आप सभी से यह छूट गया, तब मुझे कहना पड़ा कि इसमें व्यक्तिगत जैसा क्या है? राजीव गांधी मेरा मुद्दा नहीं हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर आप उनकी मदद करना हैं, तो आप राजीव गांधी को प्रमुखता देने के लिए स्वतंत्र हैं। यह आपकी इच्छा है। कहते हैं बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी।'

अलवर गैंग रेप पर कही ये गंभीर बात

अलवर गैंग रेप पर कही ये गंभीर बात

पीएम मोदी ने इंडियन एक्सप्रेस की खोजी पत्रकारिता की सराहना की है। लेकिन, अलवर गैंग रेप की कवरेज पर संदेह भी जता दिया है। मोदी ने कहा कि अलवर गैंग रेप जैसी भयंकर घटना को ठीक से फॉलोअप नहीं किया है, जो उसकी पहचान मानी जाती है। यही नहीं, मध्य प्रदेश में 'मोदी-मोदी' का नारा लगाने वालों की गिरफ्तारी की खबर को भी प्रमुखता नहीं दिए जाने का आरोप लगाया है। पीएम ने आरोप लगाया कि इन राज्यों में कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी और बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने में वादाखिलाफी की और खुद कमाई करने में लगी रही। इसलिए, आज बीजेपी को अपने वर्कर्स का मनोबल बढ़ाने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ी है।

नोटबंदी पर पाला बदलने के आरोपों के बारे में ये कहा

नोटबंदी पर पाला बदलने के आरोपों के बारे में ये कहा

पीएम मोदी ने नोटबंदी (demonetisation) पर खुद के पाला बदलने के आरोपों को भी पूरी तरह खारिज किया है। पीएम मोदी ने दावा किया है कि उन्होंने पहले दिन से ही नोटबंदी (demonetisation) को भ्रष्टाचार (Curruption) के खिलाफ हथियार और कालाधन वापस लाने के लिए उठाया गया बड़ा कदम बताया है। उन्होंने पूछा कि 'कालेधन के खिलाफ अपनी कार्रवाई के माध्यम से क्या 1.30 लाख करोड़ रुपये की अघोषित आय को टैक्स के दायरे में नहीं लाए?' उन्होंने ये भी दोहराया कि इसके चलते 3.38 लाख फर्जी कंपनियों का पता चला और उनका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया गया। उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी (demonetisation) टैक्स चोरी रोकने और डिजिटल पेमेंट बढ़ाने का जरिया बना है, जिससे साफ-सुथरी अर्थव्यवस्था सुनिश्चित हुई है। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की तादाद में 2013-14 के 3.8 करोड़ से बढ़कर, 2017-18 में 6.8 करोड़ हो गई। यही नहीं टैक्स बेस में भी 80 फीसदी की ग्रोथ हुई है।

इसे भी पढ़ें- मोदी ने नफरत फैलाई, हमने प्यार का इस्तेमाल किया: राहुल गांधीइसे भी पढ़ें- मोदी ने नफरत फैलाई, हमने प्यार का इस्तेमाल किया: राहुल गांधी

Comments
English summary
PM Modi said,Why he raised the issue of former prime minister 'Rajiv Gandhi-INS Virat'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X