क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

झारखंड रैली में बोले PM मोदी- किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता CAA, कांग्रेस फैला रही अफवाह

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi ने Jharkhand के Berhait की Election rally में Congress को दिया Challenge |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। देश के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भारतीय नागरिक कानून के खिलाफ अफवाह फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुझ पर विश्वास रखिए नागरिकता संशोधन कानून भारत के किसी भी नागरिक का अधिकार नहीं छीनता और ना ही यह कोई नुकसान पहुंचाता है। कांग्रेस की बांटो और राज करो इसी नीति की वजह से देश का एक बार बंटवारा हो चुका है। मां भारती के टुकड़े पहले हो चुके हैं।

झारखंड के बरहैत में की रैली

झारखंड के बरहैत में की रैली

गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं, पांच चरणों में होने वाली वोटिंग 20 दिसंबर को समाप्त होगी। मतदान संपन्न होने के बाद 23 दिसंबर को उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। चुनाव के मद्दे नजर पीएम मोदी राज्य में धड़ाधड़ रैलिया कर रहे हैं, मंगलवार को भी उन्होंने बरहैत विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

बाबा बागेश्वर नाथ के सानिध्य ने आना मेरा सौभाग्य- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मेरी ये अंतिम सभा वीरों की घाटी और बाबा बागेश्वर नाथ के सानिध्य में हो रही है। ये मेरा सौभाग्य है कि इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मेरी ये अंतिम सभा वीरों की घाटी और बाबा बागेश्वर नाथ के सानिध्य में हो रही है। पीएम ने आगे कहा कि जब से भाजपा की NDA सरकार देश में है तबसे हर वर्ग, हर संप्रदाय के हित में हमने काम किया। झारखंड सहित पूरे देश के करोड़ों किसान परिवारों के बैंक खातों में 36 हजार करोड़ रुपये सीधे जमा हो चुके हैं तो ये हर वर्ग, हर संप्रदाय के किसानों के खाते में जमा हुए हैं।

नागरिकता संशोधन कानून पर कांग्रेस को घेरा

कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, अनुच्छेद 370 को लेकर भी इन्होंने डर दिखाया कि बवाल हो जाएगा, देश के टुकड़े हो जाएंगे। इन्होंने जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ने दिया, वहां से पंडितों को निकाला गया और ये देखते रहे। इन्होंने फैसला नहीं लिया। उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर फिर ये सफेद झूठ बोलने लगे हैं, लोगों को डराने लगे हैं। कांग्रेस, उसके जैसे दलों और उसके वामपंथी इकोसिस्टम ने पूरी ताकत झोंक दी है, भारत के मुसलमानों को डराने के लिए। मैं पूरे देश को, देश के प्रत्येक नागरिक को चाहे हिंदू हो या मुस्लिम को फिर ये कहना चाहता हूं कि इस कानून से किसी भी भारतीय नागरिक की नागरिकता पर कोई असर नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: चीन को धमकाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल नरवाणे देश के अगले सेना प्रमुख, जानिए क्‍या होंगी उनकी चुनौतियां

Comments
English summary
PM modi said in Jharkhand CAA does not snatch away any right
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X