क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राज्यसभा चुनाव के बाद सांसदों को मोदी ने दिया 'तीन लाख' का टारगेट

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi ने BJP MPs को दिया New Target, Twitter पर जुटाने होंगे 3 lakh followers | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। संसद सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की बैठक हर मंगलवार को संसद भवन में होती है, लेकिन इस बार मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक नहीं हुई। यह बैठक शुक्रवार को पार्टी के नए कार्यालय में हुई। बैठक में पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कि चुनाव में लगातार हार से हताशा विपक्ष सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार और झूठ फैलाने में जुटा हुआ है। पीएम ने पार्टी सांसदों से तकनीक का इस्तेमाल करते हुए 'विपक्ष के झूठ' का जवाब देने के लिए कहा।

तकनीक की मदद से कांग्रेस का पर्दाफाश करें सांसद

तकनीक की मदद से कांग्रेस का पर्दाफाश करें सांसद

उन्होंने भाजपा सांसदों से तकनीक एवं प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए जनता के बीच सच और सही तस्वीर पेश करने को कहा। सांसदों को निर्देश दिया गया कि वे अपने संसदीय क्षेत्रों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और जनता को बताएं कि किस तरह विपक्ष संसद को काम करने से रोक रहा है। पीएम ने बीजेपी सांसदों से कहा कि उनके निजी ट्विटर अकाउंट्स पर कम से कम 3 लाख फॉलोअर्स होने चाहिए। बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में सोशल मीडिया की अहमियत पर जोर दिया गया।

विपक्ष संसद में गतिरोध पैदा कर रहा है

विपक्ष संसद में गतिरोध पैदा कर रहा है

वहीं बैठक के दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह संसद में गतिरोध पैदा कर रहा है और चर्चा नहीं कर रहा है। उन्होंने पार्टी सांसदों से जनता के बीच जाने और अगले तीन दिनों में अपने अपने संसदीय क्षेत्रों में इन मुद्दों को उठाने और संवाददाता सम्मेलन करने को कहा। वहीं इस बैठक के दौरान पता चला कि 43 बीजेपी सांसदों के पास फेसबुक अकाउंट नहीं है और जिनके पास हैं उनमें से 77 के वेरिफाइड अकाउंट नहीं है।

सांसद शनिवार, रविवार और सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्रों का दौरा करें

सांसद शनिवार, रविवार और सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्रों का दौरा करें

संसदीय समिति की बैठक के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, 'पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने सभी सांसदों से कहा कि वे सभी शनिवार, रविवार और सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्रों का दौरा करें और लोगों को कार्यक्रमों और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताएं कि कौन संसद का सत्र चलने नहीं दे रहा है और क्यों।' बलूनी ने कहा कि पार्टी ने 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती से पांच मई के बीच 'ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम का आयोजन करेगी। पार्टी 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस का आयोजन करेगी

ये भी पढ़ें: चंद्रबाबू नायडू को शाह ने लिखा पत्र, NDA से अलग होने के फैसले को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Comments
English summary
pm modi said in BJP parliamentary party meet, accuses Opposition of spreading lies due to 'frustration'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X