क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी बोले- विश्वास नहीं होता, सिर्फ 2200 लोगों ने घोषित की सालाना 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य आसान नहीं है लेकिन यह ऐसा भी नहीं कि जिसे प्राप्त ना किया जा सके। इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बताया कि भारत में सिर्फ 2200 लोग ही ऐसे हैं जिन्होंने अपनी सालाना आय 1 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की है। यह अविश्वसनीय है लेकिन हमारे देश में सिर्फ 1.5 करोड़ लोग ही आयकर देते हैं।

विदेश घुमने के लिए पैसे हैं लेकिन टैक्स देने के लिए नहीं

विदेश घुमने के लिए पैसे हैं लेकिन टैक्स देने के लिए नहीं

दरअसल, पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बातें बुधवार को टाइम्स नाउ कॉन्क्लेव में कही हैं। यहां उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है इसपर भी चर्चा की। कार्यक्रम में पीएम मोदी ने करदाताओं के बारे में बात करते हुए कहा कि देश की जनता के पास कार खरीदने के लिए और विदेश घुमने के लिए पैसे हैं लेकिन टैक्स देने के लिए नहीं। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले पांच साल में 1.5 करोड़ से ज्यादा कारों की बिक्री हुई, तीन करोड़ भारतीय कारोबार के सिलसिले में या काम से विदेश यात्रा पर गए।

सिर्फ 2200 लोगों ने अपनी सालाना आय 1 करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित की

सिर्फ 2200 लोगों ने अपनी सालाना आय 1 करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित की

पीएम ने कहा, इस पर भी स्थिति यह है कि 130 करोड़ से ज्यादा की जनसंख्या वाले देश में सिर्फ 1.5 करोड़ लोग ही टैक्स देते हैं। यह अविश्वसनीय लेकिन सच है कि सिर्फ 2200 लोगों ने अपनी सालाना आय 1 करोड़ रुपये से ज्यादा घोषित की है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, 'भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना आसान नहीं है, लेकिन यह प्राप्त किया जा सकता है। हमने पिछले 70 वर्षों में अर्थव्यवस्था को 3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का बनाया। किसी ने सवाल नहीं पूछा कि 3 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनने में इतना समय क्यों लग गया।'

टैक्स पेयर चार्टर भी लागू होगा

इस दौरान उन्होंने कहा कि अब टैक्स सिस्टम में खेल की सारी गुंजाइशें खत्म हो गई हैं, हालांकि इसके लिए बहुत लोग नाराज भी होंगे। उन्होंने कहा कि अब हम दुनिया के उन कुछ देशों में शामिल हो गए हैं, जहां टैक्स पेयर के अधिकारों को निर्धारित करने वाला टैक्स पेयर चार्टर भी लागू होगा। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि ये दशक भारत के स्टार्टअप का होने वाला है, यह दशक वॉटर इफीशंट और वॉटर सफीशंट भारत का होने वाला है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी को थैंक्यू बोलते हुए, मेलानिया ने हसबैंड ट्रंप को POTUS क्यों लिखा?

Comments
English summary
PM Modi said Can not believe only 2200 people declared more than 1 crore rupees annually
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X