क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी का तगड़ा हैंडशेक, प्रिंस विलियम के हाथ पर पड़े निशान

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। ड्यूक एंड डचेज ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन ने अपने भारत दौरे के तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

पीएम मोदी ने इन दोंनों के सम्‍मान में हैदराबाद हाउस में एक लंच का आयो‍जन किया था। इसी लंच की एक फोटोग्राफ इस समय ट्विटर पर वायरल हो गई है।

पीएम मोदी के साथ विल केट के लंच की तस्वीरें

इस फोटो को किसी और ने नहीं बल्कि चीन के न्‍यूजपेपर पीपुल्‍स डेली ऑफ चाइना ने सबसे पहले शेयर किया था।

पीपुल्‍स डेली ऑफ चाइना ने सबसे पहले इस फोटो को ट्वीट किया और लिखा कि लगता है यह पीएम मोदी का सबसे ताकतवर हैंडशेक है।

भूकंप से हिलीं इमारतें तो सहम गईं केट

प्रिंस विलियम के हाथ को देखकर तो आप यही कह सकते हैं। पीपुल्‍स डेली ऑफ चाइना ने जैसे ही इस फोटोग्राफ को शेयर किया इस पर ट्वीट्स की बौछार होने लगी। अब तक हजारों लोग इसे रि-ट्वीट कर चुके हैं।

आगे देखिए उसी हैंडशेक की तस्‍वीरें और जानिए कि पीएम मोदी के साथ प्रिंस विलियम की क्‍या बातचीत हुई।

ब्रिटिश मीडिया ने क्‍या कहा

ब्रिटिश मीडिया ने क्‍या कहा

एक्‍सप्रेस.यूके ने लिखा है कि प्रिंस विलियम पीएम मोदी की एनर्जी से खासे प्रभावित हुए। खासकर जिस गर्मजोशी के साथ मोदी ने उनसे हाथ मिलाया उसने उन पर एक असर छोड़ा है। एक्‍सप्रेस यूके के मुताबिक प्रिं‍स विलियम के हाथ पर पीएम मोदी के हैंडशेक ने गहरे निशान छोड़ दिए थे।

टाटा स्‍टील संकट को दूर करने की विनती

टाटा स्‍टील संकट को दूर करने की विनती

विलियम जब पीएम मोदी से मिले तो उ ससे पहले उन्‍होंने ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय से सलाह ली थी। बताया जा रहा है विलियम ने पीएम मोदी से अपील की है कि वह टाटा स्‍टील के ब्रिटेन स्थित प्‍लांट को बंद करने से जो संकट पैदा होगा, उस पर कुछ करें।

तीन घंटे तक चली ब्रिटेन में मीटिंग

तीन घंटे तक चली ब्रिटेन में मीटिंग

एक ओर प्रिंस विलियम करीब एक घंटे से भी ज्‍यादा पीएम मोदी के साथ लंच पर चर्चा करते रहे तो वहीं उनकी मीटिंग के दौरान ही ब्रिटेन में टाटा स्‍टील की वजह से पैदा होने वाले संकट पर एक इमरजेंसी मीटिंग और बहस जारी थी।

टाटा स्‍टील ने किया करोबार समेटने का फैसला

टाटा स्‍टील ने किया करोबार समेटने का फैसला

टाटा स्‍टील ने पिछले दिनों ऐलान किया है कि वह ब्रिटेन से अपना कारोबार समेटेगी। इस फैसले के साथ ब्रिटेन में 50,000 नौकरियों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

क्‍या निकला नतीजा

क्‍या निकला नतीजा

पीएम मोदी और प्रिंस विलियम के बीच इस संकट पर बातचीत के बाद क्‍या नतीजा निकला, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन प्रिंस विलियम को उम्‍मीद है कि पीएम मोदी उन्‍हें निराश नहीं करेंगे।

Comments
English summary
Picture of PM Narendra Modi's powerful handshake gets viral on social media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X