क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अंडमान निकोबार को फास्ट इंटरनेट की सौगात, पीएम बोले- समुंद्र में 2300 किलोमीटर केबल बिछाना विराट चुनौती थी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अंडमान निकोबार को फास्ट इंटरनेट की सौगात दी। पीएम ने आज चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल का उद्घाट किया। इस मौके पर बोलते हुए पीएम ने कहा कि नेताजी को नमन करते हुए डेढ़ वर्ष पहले इस परियोजना के शुभारंभ का मौका मिला। चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर और अंडमान निकोबार के बीच यह सुविधा शुरू हो चुकी है। मैं अंडमान के लोगों को इस कनेक्टिविटी के लिए बहुत शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। स्वतंत्रता दिवस से पहले यह एक स्नेहभरा उपहार है। समंदर के भीतर करीब 2300 किलोमीटर तक केबल बिछाने का यह काम समय से पहले पूरा करना, यह अपने आप में बहुत प्रशंसनीय है। गहरे समंदर में सर्वे करना, केबल की क्वालिटी मेंटेन रखना, विशेष जहाजों के जरिए केबल को बिछाना आसान नहीं है। उपर ऊंची-ऊंची लहरें, तूफान, मानसून की रुकावट। जितना बड़ा यह प्रोजेक्ट था, उतनी ही विराट चुनौतियां था। यही वजह है कि वर्षों से इसकी जरूरत के बाद भी इसपर काम नहीं हो पाया।

Recommended Video

Submarine Optical Fibre Cable: PM Narendra Modi ने Andaman Nicobar को दी नई सौगात | वनइंडिया हिंदी
pm

लोगों के जीवन को आसान बनाना हमारी प्रतिबद्धता
प्रधानमंत्री ने कहा अंडमान-निकोबार को बाकी देश और दुनिया से जोड़ने वाला ये ऑप्टिकल फाइबर प्रोजेक्ट, ईज ऑफ लिविंग के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। आज अंडमान को जो सुविधा मिली है, उसका बहुत बड़ा लाभ वहां जाने वाले टूरिस्टों को भी मिलेगा। फिर चाहे यह अंडमान के हजारों लोगों को ऑनलाइन क्लास, टूरिज्म, बैंकिंग, शॉपिंग या फिर टेलीमेडिसिन की बात हो, अब यहां के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। हाई इंपैक्ट प्रोजेक्ट को अंडमान निकोबार के 12 द्वीपों तक विस्तार किया जाएगा।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पीएम ने कहा कि फास्ट इंटरनेट की वजह से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। लोग बेहतर इंटनेट की वजह से यहां ज्यादा रुकेंगे, इससे यहां के लोगों का बिजनेस बढ़ेगा। पीएम ने कहा कि हिंद महासागर में काफी अग्रणी रहा है। एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत पूर्वी एशियाई देशों के साथ भारत के बेहतर रिश्तों के लिए अंडमान निकोबार की अहम भूमिका है। अंडमान निकोबार में मोबाइल और इंटनेट की समस्या का आज समाधान हो गया है, इसके साथ ही सड़क, एयर, पानी की कनेक्टिविटी का भी काम किया जा रहे हैं। आने वाले समय में अंडमान निकोबार, पोर्ट लेड डेवलपमेंट के हब के रूप में विकसित होने वाला है। अंडमान निकोबार दुनिया के कई पोर्टस से बहुत कॉम्पिटिटिव डिस्टेंस पर स्थित है।

अन्य क्षेत्रों में भी चल रहा विकास
पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट में एक साथ 1200 यात्रियों को हैंडल करने की क्षमता आने वाले समय में होगी। स्वराज द्वीप, शहीद द्वीप और लॉन्ग टर्मिनल में भी आने वाले समय में कई अहम प्रोजेक्ट तैयार हो जाएंगे। यहां उड़ान योजना के तहत सी प्लेन की सेवा शुरू होगी, इससे एक आइलैंड से दूसरे आईलैंड में जाने में सुविधा होगी, और कम समय भी लगेगा। आज पूरी दुनिया ये मान रही है कि जिस देश में द्वीपों की कनेक्टविटी बेहतर होगी, वही ट्रेड को बेहतर गति देगा।

कोरोना काल में सावधान रहने को कहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे आज के प्रयास, इस दशक में अंडमान निकोबार के लोगों को ना सिर्फ नई सहूलियत देंगे, बल्कि वर्ल्ड टूरिस्ट के क्षेत्र में नया स्थान देंगे। अब जब कोरोना का समय है तो मैं विशेष रूप से आपके लिए प्रार्थना करूंगा कि आप स्वस्थ्य रहें, आपका परिवार स्वस्थ्य रहे, इस दौरान दो गज की दूरी का हमेशा पालन करें। 15 अगस्त से पूर्व मैं आप सबको नमन करता हूं। मैं आप सबको आजादी के पर्व के पूर्व इस बड़े अवसर की बधाई देता हूं, उज्जवल भविष्य के लिए आगे आने के लिए निमंत्रित करता हूं।

इसे भी पढ़ें- नेपाल में भी होगा राम मंदिर भूमि पूजन, पीएम ओली दशहरे पर रखेंगे अयोध्‍या धाम की नींवइसे भी पढ़ें- नेपाल में भी होगा राम मंदिर भूमि पूजन, पीएम ओली दशहरे पर रखेंगे अयोध्‍या धाम की नींव

Comments
English summary
PM Modi's mega push for look east policy inaugurates submarine Optical Fibre Cable.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X