क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी के तीन साल और 62 विदेश दौरे, सबसे ज्‍यादा गए हैं अमेरिका

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना एक और विदेश दौरा पूरा करके देश लौट आए हैं। पीएम मोदी आठ से नौ जून तक कजाखिस्तान की राजधानी एस्‍टाना में थे और यहां पर उन्‍होंने शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन सम्‍मेलन (एससीओ) में हिस्‍सा लिया। कजाखिस्‍तान दौरे के साथ ही पीएम मोदी के विदेश दौरों की संख्‍या 62 हो चुकी है। प्रधानमंत्री अब जर्मनी के हैम्‍बर्ग में होने वाले जी-20 शिखर सम्‍मेलन में रवाना होंगे जो कि सात-आठ जुलाई को होगा। एक नजर डालिए पीए मोदी की कुछ चुनिंदा विदेश यात्राओं पर।

भूटान और ब्राजील की यात्रा

भूटान और ब्राजील की यात्रा

सत्‍ता संभालने के बाद पीएम मोदी की यात्रा पर गए और यहां पर उन्‍होंने यहां के राजा जिग्‍मे खेसर नामग्‍याल वांगचुक से मुलाकात की। पीएम मोदी वांगचुक के निमंत्रण पर भूटान गए थे। मोदी ने पीएम की कुर्सी संभालने के एक माह के अंदर ही अपनी इस विदेश यात्रा को पूरा किया था। भूटान के बाद पीएम मोदी13 से 15 जुलाई तक ब्राजील के शहर फोर्टआलेजा में थे और इस विदेश यात्रा का मकसद ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन के छठवें संस्‍करण में हिस्‍सा लेना था। ब्रिक्

नेपाल और जापान

नेपाल और जापान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन से चार अगस्‍त तक नेपाल की यात्रा पर थे और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराला के आमंत्रण पर नेपाल गए थे। पीएम मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल में एनएसए अजित डोवाल समेत कई सीनियर ऑफिसर थे। पीएम मोदी 17 वर्षों में नेपाल का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी बने। पीएम मोदी नेपाल के बाद जापान पहुंचे और यहां पर उन्‍होंने जापान के पीएम शिंजो एबे के साथ एक वार्षिक सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया। साथ ही उन्‍होंने जापान के राजा से भी खास मुलाकात की। पीएम मोदी का जापान दौरा 30 अगस्‍त से तीन सितंबर तक चला था।

अमेरिका

अमेरिका

पीएम मोदी 26 से 30 सितंबर तक अमेरिका गए। उनके वीजा कैंसिल विवाद के बाद यह पीएम मोदी की पहली आधिकारिक अमेरिकी यात्रा थी। पीएम मोदी न्‍यूयॉर्क में यूएन हेडक्‍वार्टर पर होने वाली सालाना महासभा उंगा के लिए गए थे। यहां पर मोदी ने उंगा से अलग पूर्व अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात की और साथ ही न्‍यूयॉर्क के मैडिसन स्‍क्‍वॉयर गार्डन में भारतीयों को संबोधित भी किया। अमेरिका के बाद पीएम मोदी 11 से 13 नवंबर तक म्‍यांमार की यात्रा पर थे और यहां पर उन्‍होंने 12वीं इंडो-एशियन समिट में शिरकत की।

ऑस्‍ट्रेलिया और फिर नेपाल

ऑस्‍ट्रेलिया और फिर नेपाल

14 नवंबर से 18 नवंबर तक पीएम मोदी ऑस्‍ट्रेलिया के ब्रिस्‍बेन में थे और यहां पर उन्‍होंने जी-20 समिट में हिस्‍सा लिया। इसके अलावा ऑस्‍ट्रेलियाई संसद को संबोधित किया और फिर एक बार भारतीयों से रूबरू हुए। पीएम मोदी ऑस्‍ट्रेलिया से 19 नवंबर को फिजी पहुंचे थे।

दोबारा पहुंचे नेपाल

दोबारा पहुंचे नेपाल

इसके बाद 25 नवंबर से 27 नवंबर तक पीएम मोदी फिर से नेपाल की यात्रा पर थे। पीएम मोदी यहां पर 18वें सार्क सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने के लिए पहुंचे थे और उनकी इस यात्रा के साथ ही नेपाल पहला ऐसा देश बन गया जिसने दो बार पीएम मोदी की आवभगत की।

सेशेल्‍स से वर्ष 2015 की शुरुआत

सेशेल्‍स से वर्ष 2015 की शुरुआत

मार्च 10-11 को पीएम मोदी सेशेल्‍स की यात्रा पर थे और इस वर्ष की शुरुआत इसी दौरे से हुई थी। पीएम मोदी वर्ष 1981 के बाद पहले ऐसे भारतीय पीएम बने जो सेशेल्‍स की यात्रा पर गए थे। वर्ष 2015 में सेशेल्‍स के अलावा मॉरीशस, श्रीलंका, सिंगापुर, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, चीन, मंगोलिया, कोरिया, बांग्‍लादेश, उजबेकिस्‍तान, कजाखिस्‍तान, रूस, तुर्केमिनिस्‍तान, किर्गिस्‍तान, तजाकिस्‍तान, यूएई, आयरलैंड, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, टर्की, मलेशिया, फ्रांस और रूस जैसे देशों की यात्राओं पर गए थे।

अफगानिस्‍तान और लाहौर की यात्रा

अफगानिस्‍तान और लाहौर की यात्रा

पीएम मोदी की वह लाहौर यात्रा दिसंबर 2015 में पीएम मोदी अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल पहुंचे थे। इसी दौरान जब वह दौरा खत्‍म करके भारत लौटने की तैयारी कर रहे थे तो अचानक वह पाकिस्‍तान पीएम नवाज शरीफ के बुलावे पर लाहौर पहुंच गए। उस समय पीएम शरीफ ने पीएम मोदी को अपने जन्‍मदिन के मौके पर लाहौर आमंत्रित किया था।

वर्ष 2016 में एक और अमेरिकी दौरा

वर्ष 2016 में एक और अमेरिकी दौरा

पीएम मोदी मार्च 2016 में यूरोपियन यूनियन की राजधानी बेल्जियम के देश ब्रसेल्‍स पहुंचे थे। पीएम मोदी की वर्ष 2016 का यह पहला विदेश दौरा था और यहां पर वह यूरोपियन यूनियन की समिट में हिस्‍सा लेने गए थे। पीएम मोदी इसके अलावा वर्ष 2016 में 31 मार्च से एक अप्रैल तक अमेरिका में थे और यह उनका तीसरा अमेरिका दौरा था। पीएम मोदी यहां पर बराक ओबामा के आमंत्रण पर न्‍यूक्लियर एनर्जी समिट में हिस्‍सा लेने गए थे। आपको बता दें कि ओबामा ने इस समिट के लिए पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इनवाइट नहीं किया था।

दो माह बाद फिर पहुंचे अमेरिका

दो माह बाद फिर पहुंचे अमेरिका

पीएम मोदी ने वर्ष 2016 में सऊदी अरब, ईरान, अफगानिस्‍तान, कतर, स्विट्जरलैंड, मैक्सिको, उजबेकिस्‍तान, मोजांबिक, दक्षिण अफ्रीका, तंजानिया, केन्‍या, विएतनाम, चीन, लाओस और जापान जैसे देशों का दौरा किया। इसी वर्ष पीएम मोदी दो माह के अंदर फिर से अमेरिका पहुंचे थे। वह पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के निमंत्रण पर वॉशिंगटन गए और फिर यहां पर दोनों के बीच द्विपक्षीय मुलाक‍ात हुई। पीएम मोदी उन चुनिंदा नेताओं में शामिल थे जिनसे ओबामा अपना कार्यकाल खत्‍म होने से पहले मिलना चाहते थे। पीएम मोदी ने इसी दौरान अमेरिकी कांग्रेस को भी संबोधित किया।

वर्ष 2017 में कहां-कहां गए पीएम मोदी

वर्ष 2017 में कहां-कहां गए पीएम मोदी

पीएम मोदी के वर्ष 2017 में विदेश दौरे की शुरुआत श्रीलंका के साथ हुई थी। वह अब तक जर्मनी, स्‍पेन, रूस, फ्रांस और कजाखिस्‍तान जैसे देशों के दौरे पर जा चुके हैं। अमेरिका, चीन, नेपाल, फ्रांस, जर्मनी, चीन, रूस, कजाखिस्‍तान और अफगानिस्‍तान ऐसे देश बन चुके हैं जिन्‍होंने पीएम मोदी का दो या इससे ज्‍यादा बार स्‍वागत किया है।

 फिर से अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी

फिर से अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी जून माह में ही अमेरिका की एक और यात्रा पर जाने वाले हैं। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप इसी माह पीएम मोदी का स्‍वागत व्‍हाइट हाउस में करेंगे। राष्‍ट्रपति बनने के बाद ट्रंप की पीएम मोदी के साथ यह पहली मुलाकात होने वाली है और सभी की नजरें इस मुलाकात पर टिकी हैं।

किस दौरे पर कितना खर्च

किस दौरे पर कितना खर्च

जून 2014- भूटान-2.45 करोड़
जुलाई 2014-ब्राजील-20.35 करोड़
नवंबर 2014-म्‍यांमार, ऑस्‍ट्रेलिया और फिजी-22.58 करोड़
अप्रैल 2015-चीन, मंगोलिया और साउथ कोरिया-15.15 करोड़
सितंबर 2015-आयरलैंड और अमेरिका-18.46 करोड़ रुपए
अप्रैल 2016-बेल्जियम, अम‍ेरिका और सऊदी अरब-15.85 करोड़
सितंबर 2016-विएतनाम और चीन-9.53 करोड़ रुपए

Comments
English summary
With the latest Kazakhstan visit Prime Minister has finished 62 foreign tours.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X