क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानें, कौन है 12 साल की कश्‍मीरी लड़की, जिसकी पीएम मोदी ने 'मन की बात' में जमकर की तारीफ

Google Oneindia News

Recommended Video

Hanaya Nisar, Kashmir की Karate Champion जिसके PM Modi बनें Fan, WATCH VIDEO | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' में 12 साल की कश्‍मीरी लड़की की जमकर तारीफ की। लड़की का नाम है- हनाया निसार। साउथ कोरिया में खेली गई कराटे चैंपियनशिप में हनाया ने देश का नाम रोशन किया और गोल्‍ड मेडल जीता। प्रधानमंत्री ने लड़की के माता-पिता को बेटी की जीत की बधाई भी दी है।

जानें, कौन है 12 साल की कश्‍मीरी लड़की, जिसकी पीएम मोदी ने मन की बात में जमकर की तारीफ

हनाया निसार दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाब सेक्‍टर के कोकरनाग इलाके की रहने वाली है। हनाया के माता-पिता की माली हालत बेहद खराब है, इसके बावजूद बेटी ने हिम्‍मत नहीं हारी और अपने दम पर कुछ करने की ठानी। हनाया कराटे सीखना चाहती थी और जब उसने माता-पिता को यह बात बताई तो उन्‍होंने खराब माली हालत की वजह से बेटी के सपनों की उड़ान को रोका नहीं बल्कि उसका हौसला बढ़ाया।

माता-पिता से जो बन पड़ा, उन्‍होंने किया और आज हनाया निसार देश की नंबर वन कराटे प्‍लेयर बन गई है। साउथ कोरिया में गोल्‍ड मेडल जीतने के अलावा हनाया गोवा में फेडरेशन नेशनल में भी स्‍वर्ण जीत चुकी है। इससे पहले उसने स्‍कूल नेशनल में भी गोल्‍ड मेडल प्राप्‍त किया।

हनाया के असाधारण प्रदर्शन से न केवल देश में बल्कि कश्‍मीर के लोग भी बेहद आश्‍चर्यचकित हैं। हनाया कश्‍मीर के जिस क्षेत्र से आती है, वह आतंकवाद से सबसे ज्‍यादा प्रभावित एरिया है। इसके बाद भी हनाया ने देश का नाम रोशन करने की हिम्‍मत जुटाई और सपनों को पूरा करने में कामयाब भी रही।

हनाया ने जिस प्रकार से सपनों की उड़ान भरी है, वह चाहती है कि कश्‍मीर के और बच्‍चे भी देश के लिए मेडल जीतकर लाएं। हनाया का कहना है कि कश्‍मीर में उसके जैसी बहुत सी प्रतिभा है। अगर सरकार की मदद से मिले तो वे भी भारत के लिए मेडल लाने का दम रखते हैं। हनाया ने कश्‍मीर खेल अकादमी की बेहतरी के लिए सरकार से और ज्‍यादा प्रयास करने की मांग की है।

Comments
English summary
PM Modi praises 12 years old kashmiri girl in mann ki baat, know who is Hanaya Nisar .
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X