क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना संकट में जनसेवा से जुड़े लोगों के मुरीद हुए PM मोदी, खुले दिल से प्रशंसा की!

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरस महामारी तेजी से पांव पसार रही है। अब तक भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 6653 पहुंच चुकी है और मौत का आंकड़ा 200 के पास पहुंच चुका है। देश में घोषित 21 दिनों का लॉकडाउन आगामी 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है, लेकिन तेजी से फैलते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए माना जा रहा है कि लॉकडाउन को आगे विस्तार दिया जा सकता है। हालांकि अभी लॉकडाउन विस्तार पर कोई फैसला नहीं लिया है।

modi

गौरतलब है लॉकडाउन के चलते पूरा देश ठप पड़ा है और लोगों का काम-धंधा पूरी तरह से बंद है। लॉकडाउन की सबसे बड़ी मार दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ी है और कई मजदूर परिवारों के भोजन का संकट खड़ा हो गया है। हालांकि सरकारी स्‍तर पर लोगों को मदद पहुंचाने का काम भी जारी है ताकि कोई भूखा नहीं सोने पाए।

modi

इस कार्य में देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत समाजसेवी भी जोर-शोर से हिस्सा ले रहे हैं और भूखों को भोजन कराने का काम कर रहे हैं। यही वजह है कि समाजसेवियों की जनसेवा के प्रधानमंत्री मोदी भी मुरीद हो गए है।

मेडिकल कॉलेजों में स्थापित किए जाएंगे Covid-19 टेस्ट सुविधा केंद्र, ICMR ने मांगे आवदेन!मेडिकल कॉलेजों में स्थापित किए जाएंगे Covid-19 टेस्ट सुविधा केंद्र, ICMR ने मांगे आवदेन!

modi

ऐसे समाजसेवियों से प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट्स ट्वीटर के जरिए सिलसिलेवार किए ट्वीट में अपनी भावना प्रकट की है, जिसमें उन्होंने समाजसेवकों की जनसेवा की भावना की प्रशंसा करते हुए, उन्हें उनके देशसेवा और जनसेवा वाले कार्यों के लिए बधाई दी है। ऐसे ही कुछ समाजसेवियों में एक हैं पवन कुमार, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया।

Covid19 को RBI ने भविष्य पर मंडरा रही काली छाया करार दिया, जानिए RBI मौद्रिक नीति की 10 बड़ी बातें?Covid19 को RBI ने भविष्य पर मंडरा रही काली छाया करार दिया, जानिए RBI मौद्रिक नीति की 10 बड़ी बातें?

'गुड एफर्ट' यह कार्य देश सेवा का अनुपम उदाहरण है: PM मोदी

'गुड एफर्ट' यह कार्य देश सेवा का अनुपम उदाहरण है: PM मोदी

समाजसेवियों में एक हैं पवन कुमार, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया। सर मैं जमशेदपुर में एक बैंकर हूं। अपनी कॉलोनी के पड़ोसियों की मदद से हम बीते पांच दिनों से 150 फूड पैकेटों को जरूरतमंद लोगों के बीच बांट रहे हैं। पवन कुमार ने जनसेवा की तस्‍वीरें भी साझा की हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इसका जवाब देते हुए लिखा है... 'गुड एफर्ट' यह कार्य देश सेवा का अनुपम उदाहरण है।

कोरोना महामारी के समय यह देश सेवा का एक अनुपम उदाहरण है: मोदी

कोरोना महामारी के समय यह देश सेवा का एक अनुपम उदाहरण है: मोदी

महाराष्‍ट्र की शशि पाठक ने ट्वीट किया है कि मेरे घर से रोजाना 50 TDRF की टीम को सुबह का नाश्ता, ड्यूटी पर तैनात पुलिस के सभी जवानों को चाय, आदि जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने लिखा है कि भगवान हमें इतनी शक्ति दे कि यह सेवा हम करते रहें। प्रधानमंत्री जी आप के हाथों में देश सुरक्षित है, हम सभी आपके आदेश का पालन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके जवाब में लिखा है कि कोरोना महामारी के समय यह देश सेवा का एक अनुपम उदाहरण है।

देशवासियों के ऐसे सुविचार सबसे बड़ा संबलः प्रधानमंत्री मोदी

देशवासियों के ऐसे सुविचार सबसे बड़ा संबलः प्रधानमंत्री मोदी

किसान शिव सहाणे लिखते हैं कि मोदीजी, मेरे खेत में टमाटर, गोभी के अलावा कई दूसरी सब्जियां उगाई जाती हैं। मैंने लॉकडाउन के दौरान इन सब्जियों को बिना मूल्‍य के लेके जाने की बात कही है ताकि लॉकडाउन में लोगों को सब्जियों की दिक्‍कत ना हो। उन्‍होंने आगे लिखा है कि मोदीजी आप भी अपनी सेहत का ख्याल रखिए हम सभी देशवासी आपके साथ हैं। पीएम मोदी ने जवाब में लिखा है कि देशवासियों के ऐसे सुविचार और शुभकामनाएं ही तो सबसे बड़ा संबल हैं।

जब पीएम मोदी बोले, यही तो मानवता की सच्ची सेवा है...

जब पीएम मोदी बोले, यही तो मानवता की सच्ची सेवा है...

गुजरात के जूनागढ़ में 160 परिवारों ने प्रतिदिन 800 लोगों को भोजन कराने का जिम्‍मा ले रखा है। समाजसेवी निशि‍त मकवाना कहते हैं कि प्रधानमंत्री जी आपको बताते हुई खुशी हो रही है कि चोरवाड में हररोज 160 परिवार लगभग 800 लोगों को सब्‍जी चावल और पुरी देते हैं। हम सभी यह काम पिछले 13 दिनों से हर रोज करते हैं। इस ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है कि यही तो मानवता की सच्ची सेवा है।

Comments
English summary
Prime Minister Modi has expressed his sentiment to such social workers in a series of tweets via social media networking sites Twitter, in which he has praised the social service of the social workers, congratulating them for their service and public service. One such social worker is Pawan Kumar, who tweeted tagging Prime Minister Modi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X