क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बापू की जंयती पर साबरमती आश्रम पहुंचे PM मोदी, विजिटर बुक में लिखा ये खास मैसेज

Google Oneindia News

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे। पीएम ने इस मौके पर वहां बच्चों से मुलाकात की। इससे पहले उन्होंने वहां लगी गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने वहां बापू पर लिखी गई एक पुस्तक का विमोचन भी किया। इसके बाद वहां की विजिटर्स बुक में प्रधानमंत्री मोदी ने संदेश भी लिखा। पीएम मोदी आश्रम में करीब 20 मिनट तक रुके।

PM Modi penned his thoughts in visitors book tour of Sabarmati Ashram on Gandhis birth anniversay
पीएम मोदी ने लिखा कि, चलिए हर उस कदम पर चलते हैं, जो बापू ने हमें दिखाया था। अपने सपने को जीने और पूरा करने के लिए, अपने देश को मजबूत बनाने के लिए और हमारे विचारों में देश और उसकी रुचि के लिए। बापू के पाठ हमें समय के अंत तक मार्गदर्शन करते हैं- उस विश्वास के साथ, साबरमती आश्रम है 'तीर्थ'। बापू ने यहां प्रतिज्ञा की थी कि जब तक राष्ट्र को स्वतंत्रता नहीं मिलती, वह आश्रम में नहीं लौटेंगे और आश्रम उस प्रतिज्ञा की सफलता का गवाह बना।

उन्होंने कहा कि, मुझे इस बात की संतुष्टि है कि गांधी जी की 150 जयंती के अवसर पर, हम 'स्वच्छ भारत' के उनके सपने को पूरा करने के साक्षी बन रहे हैं। मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं कि इस अवसर पर जब भारत खुले शौच से मुक्त हो गया तो मैं आश्रम में हूं। हालाँकि हमें देश की आज़ादी के लिए उनकी लड़ाई पर बापू के साथ चलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनके नक्शेकदम पर चलना अब हमारा कर्तव्य है। जन-भाषाधर 'का उनका संदेश आज देश के कोने-कोने तक पहुँच चुका है और इससे हमें अपने लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देश को खुले में शौच मुक्त घोषित कर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने ऐसी व्यवस्था बनाने की कोशिश की है, जैसी बापू चाहते थे। उन्होंने कहा, 'बापू आखिरी आदमी के लिए फैसले की बात करते थे। हमने उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना और स्वच्छता योजना से इसे व्यवस्था का हिस्सा बना दिया है।' पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 60 महीने में 60 करोड़ लोगों के लिए शौचालय तैयार किए गए। 11 करोड़ शौचालयों के निर्माण की बात सुनकर विश्व अचंभित है।

बीजेपी की पदयात्रा पर दिग्विजय सिंह का तंज, पूछा- गांधी जी के रास्ते पर हो या गोडसे केबीजेपी की पदयात्रा पर दिग्विजय सिंह का तंज, पूछा- गांधी जी के रास्ते पर हो या गोडसे के

Comments
English summary
PM Modi penned his thoughts in visitors' book tour of Sabarmati Ashram on Gandhi's birth anniversay
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X