क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। देश की स्वतंत्रता में बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसे हर कोई याद करता है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'भारत मां के दो वीर सपूत लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन।'

Recommended Video

Chandra Shekhar Azad birth anniversary: जानिए चंद्रशेखर के नाम में कैसे लगा 'आजाद' | वनइंडिया हिंदी
pm modi, narendra modi, prime minister narendra modi, freedom fighter, freedom fighters, birth anniversary, chandrashekhar azad, bal gangadhar tilak, पीएम मोदी, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाल गंगाधर तिलक, चंद्रशाखर आजाद, जयंती

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है, 'महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी का नाम बहादुरी, राष्ट्रभक्ति और बलिदान का पर्याय है। उनके हृदय में देश व मातृभूमि के लिए इतना प्रेम था कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही अंग्रेजों के विरुद्ध लोहा लेना शुरू किया और फिर अपना संपूर्ण जीवन देश की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया। चंद्रशेखर आजाद जी से अंग्रेजी हुकूमत थर-थर कांपती थी, उन्होंने कहा था कि 'मैं आजाद था, आजाद हूं, आजाद रहूंगा' और वो सच में अपनी अंतिम सांसों तक आजाद रहे। उनके राष्ट्रप्रेम ने देश के लाखों युवाओं के हृदय में स्वाधीनता की लौ जलाई। ऐसे अमर बलिदानी के चरणों में कोटि-कोटि वंदन।'

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी ने अपने विचारों से स्वाधीनता के लिए संघर्ष कर रहे भारत को नयी दिशा प्रदान की। उन्होंने "स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा" का नारा देकर भारत के जन-जन को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ा, जो धीरे-धीरे पूरे भारत की सोच बन गया। लोकमान्य तिलक जी ने स्वदेशी का उपयोग, शिक्षा और स्वराज जैसे महत्वपूर्ण विषयों को आधार बनाया। उनका आदर्शपूर्ण जीवन, संघर्ष और देशप्रेम आज भी सभी भारतीयों के मन में राष्ट्रवाद की भावना जागृत करता है। ऐसे स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।'

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'भारत माता के वीर सपूत और अमर क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूं। उनका नाम सुनकर कर ही भारतवासियों को देश के लिए मर मिटने की प्रेरणा मिलती है। देश की आजादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले चंद्रशेखर आजाद को शत शत नमन!' एक अन्य ट्वीट नें उन्होंने कहा, 'मैं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। वह एक सच्चे देशभक्त थे जिन्होंने स्वतंत्र भारत के विचार की कल्पना की। लोकमान्य तिलक एक विशाल व्यक्तित्व थे, असीम ज्ञान के साथ धन्य थे। भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।'

आज 'मणिपुर जलापूर्ति परियोजना' की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, जानिए 5 बड़ी बातेंआज 'मणिपुर जलापूर्ति परियोजना' की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी, जानिए 5 बड़ी बातें

English summary
pm modi pays tribute to chandrashekhar azad and bal gangadhar tilak on their birth anniversary
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X