क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी से मिले श्रीलंका के राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे, भारत ने किया 450 मिलियन डॉलर देने का ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। श्रीलंका के नए राष्‍ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात की। पीएम मोदी ने इस दौरान उन्‍हें चुनावों में जीत के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि राजपक्षे पहली विदेश यात्रा के लिए भारत आए। दोनों नेताओं की तरफ से मुलाकात के बाद एक साझा बयान भी जारी किया गया। 17 नवंबर को गोटाबाया श्रीलंका के नए राष्‍ट्रपति चुने गए हैं। उनके राष्‍ट्रपति चुने जाने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इनवाइट लेकर कोलंबो पहुंचे थे। जयशंकर ने उनसे खास मुलाकात की और उन्‍हें भारत आने का आमंत्रण दिया और राष्‍ट्रपति ने इसे स्‍वीकार कर लिया था।

modi-rajpaksha.jpg

छोड़ी जाएंगी भारतीय मछुआरों की नाव

पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद राष्‍ट्रपति राजपक्षे की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया। उन्‍होंने कहा कि वे भारतीय मछुआरों की जब्‍त नावों को छोड़ेंगे। पीएम मोदी ने श्रीलंका के बुनियादी और और आर्थिक विकास के साथ ही सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने और आतंकवाद से निपटने के लिए कुल 450 मिलियन डॉलर देने का ऐलान भी किया। पीएम मोदी ने कहा, ' दोनों देश अपने संबंधों को महत्व देते हैं। दोनों देशों की सुरक्षा और समृद्धि के लिए हम दोनों एक साथ काम करेंगे। भारत की शुभेच्छा और सहयोग हमेशा श्रीलंका के साथ है। भारत, श्रीलंका का अच्छा मित्र है। मेरी सरकार की नीति है कि पड़ोसी पहले। हम दोनों देश एक-दूसरे की सुरक्षा के लिए सचेत हैं। हमने फैसला किया है कि दोनों देशों के बीच बहुमुखी साझेदारी को और मजबूत करेंगे।

आतंकवाद की लड़ाई में साथ

पीएम मोदी ने कहा कि भारत श्रीलंका के विकास में साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध है। भारत, श्रींलंका को अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए 400 मिलियन डॉलर देगा। सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए श्रीलंका को 100 मिलियन डॉलर देने का ऐलान भी किया गया। पीएम मोदी ने कहा, 'दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ एक साथ हैं। इस साल ईस्टर पर आतंकी हमले हुए। मैं चुनाव के तुरंत बाद श्रीलंका गया। आतंकवाद से निपटने के लिए हम श्रीलंका को 50 मिलियन डॉलर देंगे।' शुक्रवार को श्रीलंकाई राष्‍ट्रपति राजपक्षे का राष्ट्रपति भवन में स्‍वागत किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके स्‍वागत के लिए मौजूद थे। राजपक्षे का यह पहला भारत दौरा है। स्वागत के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान वह भारत के साथ संबंधों को मजबूत बनाना सुनिश्चित करेंगे।

Comments
English summary
After meeting PM Modi, Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa announces release of all Indian fishermen's boats in Sri Lankan custody.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X