क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी का पश्चिम एशिया दौरा: अबु धाबी में मंदिर की आधारशिला और ओमान में 200 वर्ष पुराने मंदिर के दर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पश्चिम एशिया के दौरे पर रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी का पहला पड़ाव फिलीस्‍तीन होगा और इसके साथ ही वह देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो फिलीस्‍तीन की यात्रा पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी का यह यात्रा कई मायनों में एतिहासिक है।

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi departs for three Nation visit to Palestine, Oman and UAE । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पश्चिम एशिया के दौरे पर रवाना हो गए हैं। पीएम मोदी का पहला पड़ाव फिलीस्‍तीन होगा और इसके साथ ही वह देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो फिलीस्‍तीन की यात्रा पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी का यह यात्रा कई मायनों में एतिहासिक है। फिलीस्‍तीन के बाद पीएम मोदी ओमान और फिर अबु धाबी जाएंगे। पीएम मोदी के इस दौरे पर ही अबु धाबी को पहला मंदिर मिलेगा। पीएम मोदी यूएई से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए अबु धाबी के पहले मंदिर की आधारशिला रखेंगे। साल 2015 में जब पीएम पहली बार अबु धाबी गए थे तो उन्‍होंने यहां के लोगों से इस मंदिर का वादा किया था। अब दो वर्ष के बाद अबु धाबी में बसे हिंदूओं का मंदिर का सपना पूरा हो सकेगा।

 20,000 स्‍क्‍वॉयर मीटर में होगा मंदिर

20,000 स्‍क्‍वॉयर मीटर में होगा मंदिर

अबु धाबी का यह पहला मंदिर होगा और पीएम मोदी यूएई दौरे पर इसका उद्घाटन करेंगे। अभी तक यूएई में सिर्फ एक हिंदु मंदिर है जो कि दुबई में स्थित है। अब अबु धाबी के अल वाथबा में पहला मंदिर होगा। पीएम मोदी जब साल 2015 में अबु धाबी की यात्रा पर गए थे तो मंदिर के लिए जमीन अलॉट की गई थी।

कौन है इस मंदिर प्रोजेक्‍ट को लीड करने वाला

कौन है इस मंदिर प्रोजेक्‍ट को लीड करने वाला

इस प्रोजेक्‍ट को भारत के अरबपति बिजनेसमैन बीआर शेट्टी लीड कर रहे हैं। बीआर शेट्टी ने इस पर कहा कि मंदिर अबु धाबी शहर से सिर्फ 30 मिनट की दूरी पर होगा और अबु धाबी-अल रोड हाइवे के एकदम करीब स्थित है। इस मंदिर में भगवान कृष्‍ण, भगवान शंकर, अयाप्‍पा और कुछ और भगवान की मूर्तियां हैं। इसके अलावा मंदिर वृंदावन की तर्ज पर एक बगीचा और झरना भी होगा।

2.6 मिलियन भारतीय यूएई में

2.6 मिलियन भारतीय यूएई में

यूएई में करीब 2.6 मिलियन भारतीय रहते हैं और यह यहां की जनसंख्‍या का 30 प्रतिशत है। दुबई में जहां एक गुरुद्ववारा है तो वहीं यहां पर एक चर्च भी है। इसके अलावा अबु धाबी में भी एक चर्च स्थित है। यूएई में भारत के राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने इस पर कहा है कि अबु धाबी का यह हिंदू मंदिर न‍ सिर्फ भारतीय संस्‍कृति का परिचायक होगा, बल्कि यह पूरी दुनिया का यूएई की सहिष्‍णुता के बारे में भी बताएगा।

200 वर्ष पुराने शिव मंदिर के दर्शन

200 वर्ष पुराने शिव मंदिर के दर्शन

पीएम मोदी इसके अलावा दुबई के ओपेरा हाउस में भी एक मंदिर की नींव रखेंगे। वहीं पीएम मोदी जब ओमान जाएंगे तो वह राजधानी मस्‍कट में स्थित 200 वर्ष पुराने भगवान शिव के मंदिर में दर्शन करने भी जाएंगे। इसके अलावा पीएम यहां की सुल्‍तान कबूस बड़ी मस्जिद का भी दौरा करेंगे।

यह भी पढ़़े़ें-फिलीस्‍तीन में पीएम मोदी:आखिर क्‍या हैं पीएम मोदी के रामल्‍लाह जाने की 5 बड़ी वजहेंयह भी पढ़़े़ें-फिलीस्‍तीन में पीएम मोदी:आखिर क्‍या हैं पीएम मोदी के रामल्‍लाह जाने की 5 बड़ी वजहें

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi has left for his West Asia tour. He will first for to Palestine and then will visit Muscat and UAE. PM Modi will visit a Shiva Temple in Oman and also will lay a foundation of Abu Dhab's first Shiva Temple.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X