क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में कब तक रहेगा मोदी राज, जानिए नास्त्रेदमस की 10 बड़ी भविष्यवाणियां

केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू के बाद अब बीजेपी के सांसद किरीट सोमैया ने याद दिलाई देश को प्रसिद्ध भविष्‍यवक्‍ता नास्‍त्रेदमस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई भविष्‍यवाणी।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद किरीट सोमैया ने सोमवार को लोकसभा में एक बार फिर फ्रांस के मशहूर भविष्‍यवक्‍ता नास्‍त्रेदमस की एक भविष्‍यवाणी का जिक्र किया। उन्‍होंने कहा कि नास्‍त्रेदमस ने भारत के जिस शासक के बारे में बात की थी वह कोई और नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं। सोमैया से पहले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी इस तरह की बात कह चुके हैं।

कई वर्षों तक होगा मोदी का शासन

वर्ष 2014 में जब लोकसभा चुनाव हो चुके थे और नतीजों में बीजेपी को एतिहासिक बहुमत हासिल हुआ था, उस समय नास्‍त्रेदमस की एक भविष्‍यवाणी की काफी चर्चा थी। मशहूर फ्रेंच कॉलमिनस्‍ट फ्रैंकोइस गॉटियर के मुताबिक, नास्त्रेदमस ने भारत में पीएम नरेंद्र मोदी के बढ़ते कद और अजेय रहने की भविष्यवाणी करीब 450 वर्ष पहले ही कर दी थी। फ्रैंकोइस ने लिखा था कि नास्त्रेदमस ने भविष्‍यवाणी की थी कि वर्ष 2014 से 2026 तक भारत का प्रतिनिधित्‍व एक ऐसा व्‍यक्ति करेगा जिससे शुरुआत में लोग बहुत ही नफरत करेंगे लेकिन बाद में जनता और बाकी सभी लोग उसे उतना प्‍यार देंगे कि वह अगले कई वर्षों तक भारत का प्रधानमंत्री रहेगा। आइए आपको बताते हैं कि नास्‍त्रेदमस की कौन-कौन सी भविष्‍यवाणियां अब तक सच साबित हो चुकी हैं।

16वीं सदी में हो गई थी मौत की भविष्‍यवाणी

16वीं सदी में हो गई थी मौत की भविष्‍यवाणी

नास्‍त्रेदमस ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर भविष्‍यवाणी की थी,'वह अपने शासन की ओर वापस आएगी। उसके दुश्‍मन उसके खिलाफ षडयंत्र करेंगे। वह विजेता बनकर उभरेगी। लेकिन तीन से 70 वर्ष में मौत सुनिश्चित है।' लोग इसे इंदिरा की मौत की भविष्‍यवाणी मानते हैं। हालांकि यह आज भी एक रहस्‍य ही है।

क्‍या कहा था राजीव गांधी के बारे में

क्‍या कहा था राजीव गांधी के बारे में

नास्‍त्रेदमस ने कहा था कि एक महान पायलट एक देश का राजा बनेगा। वह एक खाली हुई जगह को भरेगा लेकिन सात वर्ष के बाद उसका साम्राज्‍य खत्‍म हो जाएगा और उसे सेना के एक राजद्रोह का सामना करना होगा। सब जानते हैं कि कैसे बोफोर्स की वजह से राजीव को विरोध झेलना पड़ा। उनकी सुरक्षा भी कम हो गई थी। इसके बाद उनकी हत्‍या कर दी गई।

9/11 भी सही साबित

9/11 भी सही साबित

9/11 भी सही साबित नास्‍त्रेदमस ने 9/11 हमलों पर लिखा था कि सेंटर ऑफ अर्थ यानी धरती के केंद्र से एक ज्‍वालामुखी फटेगा। इसके साथ ही एक नए अरस्‍तू का जन्‍म होगा। 1999 के सातवें माह में आतंक का एक नया महाराजा होगा। यहां पर लोग सेंटर ऑफ अर्थ का अंदाजा वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर से लगाते हैं और अरस्‍तू को ओसामा बिन लादेन से जोड़कर देखते हैं।

दिन और रात से छीन लिया जाएगा डायना को

दिन और रात से छीन लिया जाएगा डायना को

ऐसा माना जाता है कि नास्‍त्रेदमस ने अपनी कुछ लाइनों में प्रिंसेज डायना की मौत की बात कही थी। उन्‍होंने लिखा था कि पिनल्टमिट यानी आखिरी से पहले ईश्‍वर का दूत डायना को उसके दिन और बाकी बची जिंदगी से वापस ले लेंगे। यहां पर डायना का मतलब गुरुवार था।

एक तूफान के साथ होगी एक महान व्‍यक्ति की मौत

एक तूफान के साथ होगी एक महान व्‍यक्ति की मौत

नास्‍त्रेदमस ने लिखा था कि एक महान व्‍यक्ति एक ही दिन में किसी तूफान का शिकार होगा और गिर जाएगा। मानते हैं कि अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति जॉन एफ केनेडी की मौत के बारे में नास्‍त्रेदमस ने यह लिखा था। पूर्व राष्‍ट्रपति केनेडी के भाई की हत्‍या के ठीक पांच वर्ष बाद जॉन एफ केनेडी की हत्‍या जून 1968 को नास्‍त्रेदमस की भविष्‍यवाणी के मुताबिक आधी रात को ही हुई थी।

 बताया था महामारी

बताया था महामारी

नास्‍त्रेदमस ने अपनी एक भविष्‍यवाणी की एक लाइन में लिखा था एक बड़ी मुसीबत की वजह से इंसानी जिंदगी का एक बड़ा हिस्‍सा खत्‍म हो जाएगा। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह भविष्‍यवाणी परमाणु हमले से ही जुड़ी थी।

यूरोप की गहराईयों में होगा जन्‍म

यूरोप की गहराईयों में होगा जन्‍म

नास्‍त्रेदमस ने 16वीं सदी में लिखा था कि पश्चिम यूरोप की गहराईयों में एक बच्‍चे का जन्‍म होगा जो अपने शब्‍दों से अपनी सेना को प्रभावित करने की शक्ति वाला होगा। उसकी प्रसिद्धि बढ़ेगी और वह दुनिया पर शासन करने की ओर अग्रसर होगा। इसे उनकी हिटलर से जुड़ी भविष्‍यवाणी कहा जाता है।

नास्‍त्रेदमस की महान भविष्‍यवाणी

नास्‍त्रेदमस की महान भविष्‍यवाणी

हिटलर के उद्भव के साथ ही सेंकेंड वर्ल्‍ड वॉर की भविष्‍यवाणी को हिटलर की महान भविष्‍यवाणी में से एक बताया जाता है। द्वितीय विश्‍व युद्ध एक वैश्विक युद्ध था जिसमें वर्ष 1939 से लेकर 1945 तक सेनाओं का प्रयोग बड़े पैमाने पर हुआ था।

आज तक नहीं भूलते यह भविष्‍यवाणी

आज तक नहीं भूलते यह भविष्‍यवाणी

फ्रांस के शासकों में से एक नेपोलियन बोनापार्ट के बारे में की गई भविष्‍यवाणी को भी सही और महान भविष्‍यवाणी में माना जाता है। नास्‍त्रेदमस ने अपनी भविष्‍यवाणी नेपोलियन का नाम तक लिख दिया था। उन्‍होंने हिटलर की ही तरह नेपोलियन की लो‍कप्रियता और उसका साम्राज्‍य बढ़ने की भविष्‍यवाणी की थी।

आए थे समाज में बड़े बदलाव

आए थे समाज में बड़े बदलाव

789 से 1799 फ्रांस की क्रांति के दौरान दुनिया का वह समय था जब फ्रेंच और यूरोपियन समाज कई बड़े सामाजिक और राजनीतिक बदलावों से गुजरा था। नास्‍त्रेदमस की इस क्रांति से जुड़ी भी हर बात सही साबित हुई थी।

Comments
English summary
Nostradamus was the man who predicted rise of ISIS, Hitlor, world war two and also the death of princess Diana, Indira Gandhi and Rajiv Gandhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X