क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी आज करेंगे राष्ट्रीय स्वछता केंद्र का उद्घाटन, देशभर के स्कूली बच्चों से करेंगे बातचीत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (8 अगस्त) स्वच्छ भारत मिशन पर एक इंटरैक्टिव अनुभव केंद्र, राष्ट्रीय स्वछता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इस सेंटर को महात्मा गांधी को समर्पित किया गया है। बता दें कि पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वछता केंद्र की सर्वप्रथम घोषणा महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 10 अप्रैल, 2017 को की थी। इस केंद्र के तहत आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ भारत मिशन की सफल यात्रा के बारे में रूबरू कराया जाएगा। इस केंद्र में लोगों को स्वच्छता और इससे जुड़ी दूसरी जानकारी व शिक्षा के साथ जागरूक कराया जाएगा।

PM Modi to inaugurate National Sanitation Center today will talk to school children across the country

एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि आरएसके में डिजिटल और आउटडोर इंस्टॉलेशन का संतुलित मिश्रण स्वछता और संबंधित पहलुओं पर सूचना, जागरूकता और शिक्षा प्रदान करेगा। इसके अलावा प्रक्रियाओं और गतिविधियों के जटिल परस्पर क्रिया को एक इंटरैक्टिव प्रारूप में आत्मसात सीखने, सर्वोत्तम प्रथाओं, वैश्विक बेंचमार्क, सफलता की कहानियों और विषयगत संदेशों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वछता केंद्र के हॉल-1 में आने वाले अतिथियों को 360 डिग्री में ऑडियो विजुअल इमर्सिव शो का अनुभव मिलेगी।

वहीं हॉल-2 में इंटरएक्टिव एलईडी पैनल, होलोग्राम बॉक्स, इंटरएक्टिव गेम और बहुत कुछ शामिल हैं, जो कि स्वच्छ भारत के बापू के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिए किए गए काम की कहानी को बताएगा। इन दोनों ही हॉल में दुनिया के इतिहास में सबसे बड़े व्यवहार परिवर्तन अभियान भारत की स्वछता यात्रा का वर्णन किया जाएगा। शनिवार को राष्ट्रीय स्वछता केंद्र के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी देशभर के 36 स्कूली बच्चों के साथ बात करेंगे। यह बच्चे 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके बाद अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम पर भी एक संबोधन देंगे।

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से शाहजहांपुर में तैनात इंस्पेक्टर की मौत, प्रदेश में 4,466 नए मामले आए सामने

Comments
English summary
PM Modi to inaugurate National Sanitation Center today will talk to school children across the country
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X