क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में बैठकर पीएम मोदी ने किया श्रीलंका के स्टेडियम का इनॉगरेशन

Google Oneindia News

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के प्रेसिडेंट मैत्रीपाला सिरीसेना ने शनिवार को जाफना में दुरईअप्पा स्टेडियम का इनॉग्रेशन किया। इस ओपनिंग सेरेमनी की खास बात यह रही कि सिरीसेना तो स्टेडियम में मौजूद थे, लेकिन मोदी वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए नई दिल्ली से इस प्रोग्राम से जुड़े। इस इनॉग्रेशन के बाद मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले साल जब मैं जाफना में था, तब लोगों से मिला प्यार और लगाव आज भी मेरे जेहन में ताजा है। 'योगा डे' के तैयारियों में जुटी मोदी सरकार, सभी मंत्रियों की लगी ड्यूटी

PM Modi inaugurates Jaffna's Duraiappah Stadium

दुराईअप्पा स्टेडियम सिर्फ ईंट पत्थर का नहीं है बल्कि आर्थ‍िक विकास का प्रतीक है। यह एक ऐतिहासिक दिन था क्योंकि किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की ये पहली जाफना यात्रा थी। आज एक और ऐतिहासिक दिन है। हम एक बार फिर से श्रीलंका के लोगों और जाफना के निवासियों के साथ भागीदारी की सराहना कर रहे हैं।

आज फिर से राष्ट्रपति सिरीसेना के साथ हम पुनर्निर्मित दुराईअप्पा स्टेडियम को श्रीलंका के लोगों को समर्पित करते हैं। और इस अवसर पर मैं अकेला नहीं हूं, संचार के आधुनिक उपकरणों के माध्यम से भारत के 125 करोड़ लोग और श्रीलंका के लोग इस उत्सव में शामिल हो रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि लगभग 20 साल के इंतजार के बाद आपकी वाहवाही और जयकार से एक बार फिर दुराईअप्पा स्टेडियम की आत्मा जागृत होगी। हम हजारों किलोमीटर दूर दिल्ली में भले ही बैठे हों, पर हम भी जाफना में जीवंतता और बदलाव के माहौल को महसूस कर सकते हैं। दुराईअप्पा स्टेडियम सिर्फ ईंट और पत्थर नहीं है बल्कि‍आर्थ‍िक विकास का प्रतीक है। जाफना के युवाओं के लिए एक समृद्ध और स्वस्थ भविष्य का भी क्षेत्र है। यह आपके हिंसा की विरासत को खत्म करने और आर्थिक प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ाने के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

इसकी नींव में आप लोगों के साहस और महान बलिदान हैं। इसका सफल समापन यह दर्शाता है कि आपने अतीत को पीछे छोड़ दिया है और एक समृद्ध भविष्य का वादा करने के लिए आगे की ओर देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि महामहिम सिरीसेना, मैं आपके दूरदर्शी नेतृत्व और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे, राज्यपाल और उत्तरी प्रांत के मुख्यमंत्री को इस परियोजना की सफलता सुनिश्चित करने में योगदान पर सलाम करता हूं।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi and Sri Lankan President Maithripala Sirisena jointly inaugrated newly-renovated Duraiappah Stadium in Jaffna on Saturday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X