क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हमारा लक्ष्य 2025 तक TB को करेंगे खत्म- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi का संकल्प, 2025 तक India से होगा Tuberculosis का सफाया | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। 'मुझे खुशी है कि भारत के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र और रोक टीबी भागीदारी मिलकर एशिया, अफ्रीका और दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधियों को आज एक मंच पर लाए गए हैं।' यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में Delhi End TB Summit को संबोधित करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 'मुझे उम्मीद है कि 'Delhi End TB Summit' टीबी को धरती से हमेशा के लिए समाप्त करना दिशा में एक ऐतिहासिक घटना के रूप में जाना जाएगा।' मोदी ने कहा कि 'भारत में तो किसी भी तरह से किसी भी संचारी रोग से टीबी का प्रभाव सबसे अधिक है और इसके सबसे शिकार भी गरीब हैं इसलिए टीबी खत्म करने के लिए उठाया गया हर कदम, सीधे-सीधे गरीबों का जीवन से जुड़ा हुआ है।'

हमारा लक्ष्य 2025 तक TB को खत्म करेंगे खत्म- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा कि 'दुनिया भर में TB को खत्म करने के लिए वर्ष 2030 तक का समय तय किया गया है। लेकिन आज मैं ये घोषणा कर रहा हूं कि भारत ने वर्ष 2030 से 5 साल और पहले, यानि 2025 तक TB को खत्म करने का लक्ष्य अपने लिए तय किया है।' मोदी ने कहा कि 'TB के मरीजों की सही पहचान हो, Active Cases के बारे में समय पर पता चले, जो दवाइयां दी जा रही हैं, वो प्रभावी हैं भी या नहीं, drug-resistant TB तो नहीं है, इन विषयों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है।' उन्होंने कहा कि 'TB को भारत से मिटाने के लिए राज्य सरकारों की भी बड़ी भूमिका है। Co-operative Federalism की भावना को मजबूत करते हुए, इस मिशन में राज्य सरकारों को अपने साथ लेकर चलने के लिए मैंने खुद देश के सभी मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया है।'

मोदी ने कहा कि 'इस आयोजन में राज्यों की तरफ से आए मंत्रिगण और संबंधित पदाधिकारियों का इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होना, इस बात का संकेत है कि कैसे हम Team India की तरह अपने देश को TB से मुक्ति दिलाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।' उन्होंने कहा कि 'TB से मुक्ति का ये मिशन भले ही भारत में हो या किसी भी देश में, frontline TB physicians और workers की बड़ी भूमिका होती है। इसके साथ ही हर वो व्यक्ति जो TB से ग्रसित होने के बाद रेग्यूलर दवा लेता है, अपना इलाज कराता है और इस बीमारी को हराकर दम लेता है, वो भी प्रशंसा का पात्र है।'

मोदी ने कहा कि 'TB का मरीज अपनी इच्छाशक्ति से जिस तरह इस बीमारी पर विजय प्राप्त करता है, वो दूसरों के लिए भी प्रेरणा का काम करता है। मेरा दृढ़ विश्वास है कि मरीजों की इच्छाशक्ति और अपने passionate TB workers के सहयोग से भारत के साथ ही दुनिया का हर देश अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होगा।'

उन्होंने कहा कि - 'भारत में immunization 30-35 साल से चल रहा है। बावजूद इसके 2014 तक हम संपूर्ण कवरेज का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाए थे। जिस रफ्तार से immunization का दायरा बढ़ रहा था, अगर वैसे ही चलता रहता तो भारत को संपूर्ण कवरेज तक पहुंचने में 40 साल और लग जाते।' उन्होंने कहा कि 'साथियों, पहले हमारा immunisation coverage सिर्फ 1% की रफ्तार से बढ़ रहा था। सिर्फ तीन-साढ़े तीन साल में अब ये 6% प्रतिवर्ष से ज्यादा हो गया है और अगले एक वर्ष में हम 90 प्रतिशत immunisation coverage का लक्ष्य हासिल करने जा रहे हैं।'

मोदी ने कहा कि - 'ऐसी ही नई अप्रोच के साथ हमारी सरकार स्वच्छ भारत मिशन के लिए भी काम कर रही है। इसी का नतीजा है कि 2014 में देश के ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता का जो दायरा लगभग 40% था अब वो बढ़कर लगभग 80% तक पहुंच गया है। इतने कम समय में हमने दोगुनी कवरेज हासिल की है।' मोदी ने कहा कि 'बड़े और मुश्किल लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। उसके लिए पहली आवश्यकता है कि कोई लक्ष्य तय तो किया जाए। जब लक्ष्य ही तय नहीं होगा, तो फिर न रफ्तार रहेगी, न दिशा रहेगी और न ही आप मंजिल तक पहुंच पाएंगे।'

Comments
English summary
PM Modi inaugurates 'End TB Summit' & launches TB Free India Campaign.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X