क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM Modi In Tripura: '3 मार्च के बाद त्रिपुरा की धरती से कम्युनिस्टों का नामों निशान नहीं होगा'

राजधानी अगरतला में गुरुवार को जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से ट्राफिक पर रेड लाइट आपको रोकती है, उसी प्रकार से लाल झंडों ने भी त्रिपुरा में विकास को रोक दिया है।

Google Oneindia News

अगरतला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं और इस बीच वे सत्तारूढ़ मणिक सरकार पर जमकर हमले बोला। राजधानी अगरतला में गुरुवार को जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से ट्राफिक पर रेड लाइट आपको रोकती है, उसी प्रकार से लाल झंडों ने भी त्रिपुरा में विकास को रोक दिया है। मोदी ने कहा, 'मैं आज साम्यवादी बिरादरों को कहना चाहता हूं, 20 साल तक पॉलिंग बूथ लूट-लूट कर सरकार बनाते रहे हो। आप निर्दोष मतदाताओं को डरा धमका कर चुनाव जीतते रहे हो। लेकिन आज दिल्ली मैं मोदी हैं। मैं कम्यूनिस्टों से कहना चाहता हूं कि 3 मार्च (चुनाव के नतीजें) के बाद त्रिपुरा की धरती से कम्युनिस्टों का नामों निशान नहीं होगा'

पीएम मोदी ने त्रिपुरा में कम्युनिस्ट सरकार पर बोला हमला

त्रिपुरा में इसी माह फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। जहां एक तरफ बीजेपी त्रिपुरा में पहली बार सरकार बनने का दावा कर रही है, मणिक सरकार पहले ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दे रही है। हाल ही में त्रिपुरा में राजनेताओं और पत्रकारों की हत्या को लेकर बवाल खड़ा हुआ था, जिसको लेकर पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर राज्य में बीजेपी सरकार आती है तो उनके खिलाफ एक उच्च स्तरीय जांच की जाएगी।

मणिक सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि विकास के लिए केंद्र सरकार ने फंड दिया है, लेकिन वामपंथी सरकार ने इसका उपयोग तक नहीं किया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि त्रिपुरा की सरकार 'रोज वैली' घोटाले में व्यस्त है।

पीएम मोदी ने त्रिपुरा की कम्युनिस्ट सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, 'तुम्हारा (त्रिपुरा) खेल अब तक चल रहा था, क्योंकि तुम पर दिल्ली में बैठी दिल्ली सरकार की कृपा रहती थी, और यहां कांग्रेस चुनाव लड़ने का नाटक कर रही है। दिल्ली में दोस्ती, त्रिपुरी में कुस्ती।'

Comments
English summary
PM Modi In Tripura: PM Modi attacks on Manik Sarkar's government in public rally
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X