क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए, रमजान से पहले सऊदी अरब ने 850 भारतीय कैदियों को कैसे छोड़ा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के मौके पर मुसलमानों के लिहाज से एक बहुत बड़ा बयान दिया है। यूपी के भदोही में एक चुनावी रैली के दौरान रविवार को उन्होंने कहा कि सऊदी अरब (Saudi Arabia) के क्राउन प्रिंस (Crown Prince) मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) ने उनके अनुरोध पर वहां की जेलों में कैद 850 कैदियों को रमजान के पाक महीने के लिए छोड़ दिया। इस दौरान मोदी ने एक बार फिर विपक्ष को जमकर निशाने पर लिया और उनकी नीति एवं नीयत पर सवाल उठाए।

भारत में चार तरह की विचारधाराएं हैं- मोदी

भारत में चार तरह की विचारधाराएं हैं- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को भदोही की रैली में विपक्ष पर फिर से जमकर प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि महामिलावटी लोग भारत की कामयाबी मानने को तैयार नहीं हैं। मोदी ने कहा कि मौलाना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया जाना भारत की बढ़ती ताकत का असर है, लेकिन विपक्ष इसे मानने को तैयार ही नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीयत और नीति में कोई खोट नहीं है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अपने देश में चार तरह की विचारधाराएं हैं- नामपंथी, वामपंथी, धामपंथी और विकासपंथी। इसी दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनके कहने पर सऊदी अरब ने रमजान के लिए 850 भारतीय कैदियों को रिहा कर दिया।

चुनाव के मद्देनजर अहम बयान

चुनाव के मद्देनजर अहम बयान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कैदियों की रिहाई वाला बयान ऐसे समय में दिया है, जब तीन चरणों के चुनाव नहीं हुए हैं और पांचवे चरण का चुनाव सोमवार को ही कराया जा रहा है। यूपी की बात करें तो अब तीनों फेज का चुनाव पूर्वी यूपी में है, जहां भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था और इस बार महागठबंधन की मौजूदगी के चलते उसकी चुनौती बहुत बढ़ी हुई है। ऐसे में बाकी तीनो चरण के चुनाव रमजान के महीनों में ही होने वाले हैं, इसलिए यह मुसलमान मतदाताओं के नजरिए से भी यह बेहद अहम है।

रमजान में अपने घर रहें इसलिए किया आग्रह- मोदी

रमजान में अपने घर रहें इसलिए किया आग्रह- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने सऊदी अरब (Saudi Arabia) के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद (Crown Prince Mohammed bin Salman) से ये आग्रह तब किया था, जब वो पिछले फरवरी में भारत यात्रा पर आए थे। पीएम मोदी ने उनसे हुई बातचीत के बारे में भदोही के लोगों को बताया कि, "हमारे देश के 850 लोग सऊदी अरब की जेलों में बंद थे। वहां के क्राउन प्रिंस (Crown Prince) भारत आए थे। रमजान का महीना शुरू होने वाला था, मैंने उनसे अनुरोध किया कि उन्हें रिहा कर दें, ताकि वो रमजान के लिए घर आ सकें। उन्होंने मेरे प्रस्ताव स्वीकार कर लिए और उन्हें रमजान से पहले ही रिहा कर दिया।"

हज कोटा भी बढ़वाया था

हज कोटा भी बढ़वाया था

दरअसल, इस साल 19 फरवरी को जब सऊदी अरब (Saudi Arabia)के युवराज (Crown Prince) मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद (Mohammed bin Salman)दो दिनों की भारत यात्रा पर आए थे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय प्रोटोकॉल से अलग जाकर हवाई अड्डे पर खुद जाकर उनकी आगवानी की थी। इससे पहले भी भारत के खास मेहमानों के स्वागत के लिए पीएम मोदी ने कई बार ऐसे ही प्रोटोकॉल की परवाह नहीं की है। दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद दोनों देशों में 5 करार हुए थे, जिसमें हज कोटा बढ़ाना भी शामिल था।

इसे भी पढ़ें- राजीव गांधी को भ्रष्‍ट बताने पर सैम पित्रोदा ने पीएम पर किया हमला, बोले- आप इतनी गिरी हुई बात बोल सकते हैं, जानकर दुख हुआइसे भी पढ़ें- राजीव गांधी को भ्रष्‍ट बताने पर सैम पित्रोदा ने पीएम पर किया हमला, बोले- आप इतनी गिरी हुई बात बोल सकते हैं, जानकर दुख हुआ

Comments
English summary
PM Modi in Bhadohi: 850 Indians released from Saudi Arabia jails for Ramzan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X