क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाईं लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला की ये खूबियां

Google Oneindia News

Recommended Video

Om Birla बनें Lok Sabha Speaker, PM Narendra Modi ने संसद में गिनाई खूबियां | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। राजस्‍थान के कोटा से बीजेपी सांसद ओम बिड़ला को 17वीं लोकसभा का अध्‍यक्ष चुना गया है। इस मौके पर कांग्रेस समेत सभी बड़े राजनीतिक दलों जैसे बीजू जनता दल (बीजेडी), डीएमके और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस की तरफ से भी उनके नाम का समर्थन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिड़ला के लोकसभा अध्‍यक्ष चुने जाने पर उन्‍हें बधाई दी। इसके साथ ही उन्‍होंने बिड़ला की कुछ खूबियों का जिक्र भी सदन में किया। आपको बता दें कि लोकसभा स्‍पीकर के लिए ओम बिड़ला के नाम का प्रस्‍ताव पीएम मोदी ने ही दिया था।

'मिनी इंडिया से आते हैं ओम बिड़ला'

'मिनी इंडिया से आते हैं ओम बिड़ला'

ओम बिड़ला के अध्‍यक्ष चुने जाने के बाद पीएम मोदी ने सदन को संबोधित किया। तीन बार राजस्‍थान विधानसभा के सदस्‍य रहने वाले 57 वर्षीय ओम बिड़ला की तारीफ में पीएम ने कई बातें कहीं। पीएम मोदी ने सदन में कहा, 'मैं कई वर्षों से ओम बिड़ला के साथ काम कर रहा हूं। वह कोटा का प्र‍तिनिधित्‍व करते हैं जो आज मिनी-इंडिया बन चुका है।' पीएम मोदी ने आगे कहा, 'वह पिछले कई वर्षों से सार्वजनिक जीवन में हैं।'पीएम मोदी के मुताबिक ओम बिड़ला ने एक छात्र नेता के तौर पर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था और पिछले काफी सालों से बिना रुके समाज की सेवा कर रहे हैं।

'हर भूखे इंसान की मदद को आगे'

'हर भूखे इंसान की मदद को आगे'

पीएम मोदी ने कहा कि ओम बिड़ला हमेशा हर किसी की मदद के लिए तैयार रहते हैं। पीएम ने सदन में बताया, 'अलग-अलग राज्‍यों में जब कभी भी आपदा आती है तो ओम बिड़ला बिना रुके अपनी मदद और कोशिशों को जारी रखते हैं। इसके साथ ही वह कोटा में भूखे व्‍यक्ति की मदद के लिए भी हर पल तत्‍पर रहते हैं।' साल 2019 में बिड़ला ने कांग्रेस के रामनारायण मीणा को 2.5 लाख वोटों से हराकर कोटा-बूंदी सीट बीजेपी के नाम की।

'लोकसभा स्‍पीकर चुना जाना गर्व की बात'

'लोकसभा स्‍पीकर चुना जाना गर्व की बात'

उनकी प्रशंसा करते हुए मोदी ने कहा, 'सदन के लिए उनका अध्‍यक्ष चुना जाना वाकई गर्व का विषय है और मैं ओम बिड़ला को इसके लिए बधाई देता हूं।' पीएम मोदी की मानें तो कई सांसद भी बिड़ला को अच्‍छे से जानते हैं और उन्‍होंने राजस्‍थान में भी काफी सेवाएं दी हैं। लोकसभा अध्‍यक्ष होने के अलावा ओम बिड़ला संसद की ऊर्जा समिति के भी अध्‍यक्ष हैं। इसके अलावा वह सामाजिक न्‍याय और सशक्तिकरण मंत्रालय के लिए बनी याचिका और परामर्श समिति के भी सदस्‍य हैं।

कैसा था सांसद के तौर पर कार्यकाल

कैसा था सांसद के तौर पर कार्यकाल

अपने पहले कार्यकाल में ओम बिड़ला ने सदन में 86 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई थी। उन्‍होंने 671 सवाल पूछे थे और साथ ही लोकसभा की 163 बहसों में हिस्‍सा लिया था। इसके अलावा बतौर सांसद उन्‍होंने 16वीं लोकसभा में छह प्राइवेट मेंबर्स बिल्‍स को भी पेश किया था।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi goes gaga over new Lok Sabha speaker Om Birla.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X