क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

12वीं में फेल हुआ 'मोदी का फैन', ट्वीट कर PM से मांगी मदद, नहीं मिली तो नाम के आगे से हटाया 'चौकीदार'

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। बीते 3 मई को CBSE के 12वीं के रिजल्‍ट घोषित किए गए। कुला 83.4 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जो फेल हैं उनके पास अभी कॉपी को फिर से चेक कराने का मौका बचा है। शायद दोबारा पास हो जाने की उम्‍मीद में कोलकाता के छात्र अभिषेक दास ने सीधे पीएम मोदी और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से गुहार लगाई है। अभिषेक ने दोनों लोगों को को ट्वीट कर यह गुहार लगाई है। ट्वीट करने के बाद अभिषेक ट्रोलर्स के निशाने पर इसलिए आ गए क्‍योंकि उनके ट्विटर एकाउंट में उनके नाम के आगे 'चौकीदार' लिखा था। हालांकि ट्विटर पर कोई जवाब न मिलने से अभिषेक नाराज हुए हैं और अब उन्‍होंने अपने नाम के आगे से 'चौकीदार' हटा लिया है।

क्‍या किया था ट्वीट

क्‍या किया था ट्वीट

अभिषेक दास ने ट्विटर पर एक ट्वीट करके प्रकाश जावड़ेकर से खुद को पास करने की मांग की है। अभिषेक ने लिखा, 'सर, इस साल मैंने 12 की परीक्षा के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन सीबीएसई ने मुझे फेल कर दिया है। मैं आपसे विनती करता हूं कि इस मामले में कोई कार्रवाई करें और मुझे पास कर दें। मेरी जिंदगी ना बर्बाद करें।' अभिषेक ने ट्वीट में अपना रोल नंबर और मार्कशीट भी साझा की। अभिषेक की मार्कशीट में उसे मिले मार्क्स हैरान करने वाले हैं। अभिषेक को गणित में जीरो, फिजिक्स-केमिस्ट्री की लिखित परीक्षा में 4 और 5 नंबर मिले हैं। अभिषेक सिर्फ अंग्रेजी में पास हैं, जिसमें उनके 41 नंबर हैं।

ट्वीट का जवाब न मिलने पर नाम के आगे से हटाया चौकीदार

ट्वीट का जवाब न मिलने पर नाम के आगे से हटाया चौकीदार

न्‍यूज 24 से बातचीत में अभिषेक ने बताया कि वह एक समय मोदी के बड़े फैन थे, मगर इस घटनाक्रम के बाद वह उनसे नाराज हैं। अभिषेक ने कहा, 'मैं देशभक्त हूं और इसलिए मोदीजी को पसंद करता था, मगर उन्होंने मेरी ट्वीट्स का जवाब नहीं दिया और ना ही कोई ऐक्शन लिया। इसलिए मैं उनसे नाराज हूं। तभी मैंने नाम के आगे से चौकीदार भी हटा लिया।' ट्रोलिंग के बाद अभिषेक ने अपना वायरल ट्वीट भी डिलीट कर लिया है।

नाम के आगे चौकादार लिखा था इसलिए हुए ट्रेाल

नाम के आगे चौकादार लिखा था इसलिए हुए ट्रेाल

अभिषेक का यह ट्वीट वायरल होने के बाद लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। मजाक की वजह फेल होना नहीं, बल्कि उनके नाम के आगे लगा 'चौकीदार' है। बीजेपी के बड़े नेताओं और समर्थकों की तरह अभिषेक ने भी नाम के आगे चौकीदार लगा रखा था। लोग उनके ट्वीट को शेयर कर लिख रहे हैं कि जब सालभर बीजेपी की चौकीदारी करोगे, तो फेल होना ही है।

Read Also- दो पेपर बाकी रहते चल बसे श्रीधर ने हासिल किए तीन सब्जेक्ट में करीब 100% नंबरRead Also- दो पेपर बाकी रहते चल बसे श्रीधर ने हासिल किए तीन सब्जेक्ट में करीब 100% नंबर

Comments
English summary
PM Narendra Modi's fan gets failed in CBSE 12th exam, trolled for asking help to HRD minister Prakash Javadekar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X