क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में लगी भीषण आग में 43 की मौत, पीएम मोदी ने जाहिर किया दुख, 2-2 लाख के मुआवजे का ऐलान

Google Oneindia News

Recommended Video

Delhi के Filmistan Area में कोहराम, अनाज मंडी में आग से 40 से ज्यादा की मौत | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दिल्ली में रानी झांसी रोड पर स्थित बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, जिसमे 43 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसपर दुख जाहिर किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके घटना पर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि दिल्ली के रानी झांसी रोड पर स्थित अनाज मंडी में लगी आग बहुत ही भयावह है। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिनके चाहने वालों की इस हादसे में मृत्यु हो गई। मैं कामना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ्य हों। प्रशासन घटनास्थल पर हर संभव मदद मुहैया कराने की कोशिश कर रहा है। इसके साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है।

pm

इससे पहले दिल्ली के मुख्य्मंत्री ने इस घटना पर दुख जाहिर किया। उन्होंने ट्वीट करके घटना पर दुख जाहिर करते हुए लिखा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक खबर है। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। फायरमैन अपना श्रेष्ठ दे रहे हैं, घायलों को अस्पताल में भेजा जा रहा है। घटना के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि यह काफी बड़ी घटना है, हादसे की जांच कराई जाएगी और जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि दम घुटने से अधिकतर लोगों मौत हुई है। जिस जगह पर यह आग लगी है वह चार मंजिला बिल्डिंग है, जिसमे दम घुटने से लोगों की मौत हो गई, इस हादसे में दर्जनों लोग इसमे घायल हो गए हैं। घायलों को एनएनजेपी, हिंदू राव और आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है। यह आग सुबह 5.22 बजे लगी, जिसके बाद दमकल की टीमों को मौके पर भेजा गया। दिल्ली फायर सर्विस चीफ अतुल गर्ग भी मौके पर पहुंचे है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अबतक 50 लोगों को बचाया गया है।

इसे भी पढ़ें- Unnao Rape Case: पीड़िता का अंतिम संस्कार आज, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

Comments
English summary
PM Modi express his grief says The fire in Delhi’s Anaj Mandi on Rani Jhansi Road is extremely horrific.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X