क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Plogging meaning in hindi: पीएम मोदी ने जो सुबह की सैर में Mamallapuram बीच पर किया

Google Oneindia News

चेन्नई। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात के अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के ममलापुरम बीच पर दिखे। वह यहां सुबह की सैर के लिए आए थे। इस बीच प्रधानमंत्री ने बीच से प्लास्टिक का कूड़ा, पानी की बोतलें और अन्य सामान एकत्रित किया।

PM Modi

उन्होंने इसका तीन मिनट का एक वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया है। जिसमें वह बीच की सफाई करते दिख रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि सार्वजनिक स्थानों की सफाई सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री को शनिवार सुबह जो करते हुए देखा गया है, उसे आमतौर पर प्लॉगिंग (plogging) कहा जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज सुबह ममलापुरम बीच पर प्लॉगिंग की। ऐसा 30 मिनट तक किया। मैंने जो एकत्रित किया वो जयराज को सौंप दिया, जो होटल का स्टाफ है। सुनिश्चित करें कि हमारे सार्वजनिक स्थान साफ ​​सुथरे हैं! आइए हम यह भी सुनिश्चित करें कि हम फिट और स्वस्थ रहें।'

क्या है प्लॉगिंग का मतलब?

प्लॉगिंग का मतलब होता है कूड़ा उठाना जैसे प्लास्टिक की बोतलें, वो भी जॉगिंग करते हुए या भागते हुए। हाल ही में पर्यावरण और फिटनेस दोनों की भलाई के लिए किए जा रहे इस काम को हर कोई प्लॉगिंग कह रहा है। यह एक स्वीडिश शब्द है।

कहां से आया शब्द?

इसे स्वीडन के शहर अरे में 2016 में एरिक एहल्सटॉर्म ने बोला था। उन्होंने एल्पाइंग स्कींग वर्ल्ड चैंपियनशिप को होस्ट करते हुए ये शब्द कहा था। जो धीरे-धीरे भारत सहित पूरी दुनिया में फैल गया। इसे प्रदूषण हटाने और स्वास्थ्य रहने के अभियान के तौर पर शुरू किया गया था।

एहल्सटॉर्म ने स्टॉकहोम में प्लॉगिंग कार्यक्रम में इस शब्द के बारे में बताते हुए कहा था, 'यह दो शब्दों पिक और जॉग से मिलकर बना है। स्वीडिश भाषा में पोलका का मतलब होता है पिक यानी उठाना या पकड़ना और जॉग का मतलब जॉगिंग।' ये शब्द भारत में भी बहुत अधिक ट्रेंड कर रहा है।

राहुल पर भारी पड़ गया चौकीदार चोर का नारा, चुनावी रणनीति बुरी तरह फेल होने केे चलते पद से हटेराहुल पर भारी पड़ गया चौकीदार चोर का नारा, चुनावी रणनीति बुरी तरह फेल होने केे चलते पद से हटे

Comments
English summary
Know all about plogging which is done by PM Modi in Chennai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X