क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं, पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को किया नमन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाल्मीकि जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'वाल्मीकि जयंती पर आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। सामाजिक सद्भाव, समानता और न्याय पर आधारित उनके आदर्श विचार देशवासियों को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।' आपको बता दें महर्षि वाल्मीकि ने संस्कृत में महाकाव्य रामायण की रचना की थी। हर साल शरद पूर्णिमा वाले दिन महर्षि वाल्मीकि की जयंती मनाई जाती है। इस मौके पर देशभर में लोग पूजा अर्चना करते हैं। वाल्मीकि समाज के लोग वाल्मिकी शोभा यात्रा भी निकालते हैं।

pm modi, narendra modi, prime minister narendra modi, indira gandhi, valmiki jayanti, valmiki jayanti 2020, indian gandhi death anniversary, पीएम मोदी, इंदिरा गांधी, नरेंद्र मोदी, वाल्मिकी जयंती, वाल्मिकी जयंती 2020, इंदिरा गांधी पुण्यतिथि, वाल्मीकि

अपने ट्वीट के साथ पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वह कह रहे हैं, 'मैं महर्षि वाल्मीकि को नमन करता हूं। इस खास अवसर के लिए देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। महर्षि वाल्मीकि के विचार करोड़ों लोगों को प्रेरित करते हैं, शक्ति प्रदान करते हैं। वह लाखों करोड़ों गरीबों और दलितों के लिए बहुत बड़ी उम्मीद हैं, उनके भीतर आशा और विश्वास का संचार करते हैं। वह कहते हैं कि किसी भी मनुष्य की इच्छा शक्ति अगर उसके साथ हो तो वह कोई भी काम बड़ी आसानी से कर सकता है। ये इच्छाशक्ति ही है जो कई युवाओं को असाधारण कार्य करने की ताकत देती है। महर्षि वाल्मीकि ने सकारात्मक सोच पर बल दिया। उनके आचार, विचार और आदर्श आज हमारे न्यू इंडिया के संकल्प के लिए प्रेरणा भी हैं और दिशा-निर्देश भी हैं। हम महर्षि वाल्मीकि के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेंगे कि उन्होंने आने वाली पीढ़ियों के मार्गदर्शन के लिए रामायण जैसे महाग्रंथ की रचना की।'

Recommended Video

Maharishi Valmiki Jayanti 2020: जानिए डाकू से कैसे ऋषि बने वाल्मीकि? | वनइंडिया हिंदी

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने इंदिरा गांधी की 36वीं पुण्यतिथि के दिन ट्वीट किया है, 'हमारी पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।' इंदिरा गांधी भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री थीं। आज के ही दिन साल 1984 में उनकी हत्या कर दी गई थी। वह जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक प्रधानमंत्री के पद पर रही थीं। इसके बाद साल 1980 में वह दोबारा प्रधानमंत्री बनीं। इसके अलावा इंदिरा गांधी 1959 से 1960 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष भी रही थीं।

PM मोदी ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की, जानिए क्या कहा?

Comments
English summary
pm modi congratulate people on valmiki jayanti tribute former pm indira gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X