क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को दिया 'जीत का मंत्र', बजट के फायदे जनता को बताएं

इस बार के बजट घोषणाओं को जनता के बीच ले जाने का जिम्मा पार्टी सांसदों को दिया गया है। मोदी सरकार ने बजट को किसान-ग्रामीण के साथ-साथ न्यू इंडिया की परिकल्पना के साथ पेश किया है।

By Vikash
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2019 के लिए कमर कस लिया है। इसके लिए पार्टी युद्धस्तर पर काम कर रही है। बजट सत्र के पहले चरण के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों को जीत का मंत्र दिया। फिलिस्तीन समेत तीन देशों की यात्रा पर रवाना होने से पहले सुबह-सुबह पीएम मोदी ने पार्टी के सभी सांसदों को लगभग एक महीने के अवकाश के लिए कुछ जरूरी काम दिया है। पार्टी के संसदीय दल की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सांसदों को निर्देश दिया कि इस बार के बजट का खूब प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही सांसदों को निर्देश दिया गया है कि वो लोगों की नाराजगी को दूर करें।

बजट का खूब प्रचार-प्रसार किया जाए

बजट का खूब प्रचार-प्रसार किया जाए

प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के सभी सांसदों को निर्देश दिया कि इस बार के बजट का खूब प्रचार-प्रसार किया जाए। दरअसल, इस बार के बजट में गांव, गरीब और किसान पर काफी फोकस किया गया है। बजट में किसानों को दिए जाने वाले एमएसपी को लागत के डेढ़ गुना किए जाने का मसला काफी बड़ा है। इसके अलावा गरीबों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस की व्यवस्था एक क्रांतिकारी कदम है। अगर बीजेपी बजट में किसानों के लिए की गई व्यवस्था और 10 करोड़ गरीब परिवारों को पांच लाख रुपए तक के हेल्थ इंश्योरेंस मुद्दे का जन-जन तक प्रचार कर पाती है तो सरकार के पक्ष में बेहतर माहौल बनाया जा सकता है।

सांसदों से डोर-टू-डोर जाकर लोगों को बजट के फायदे बताएं

सांसदों से डोर-टू-डोर जाकर लोगों को बजट के फायदे बताएं

इस बार के बजट घोषणाओं को जनता के बीच ले जाने का जिम्मा पार्टी सांसदों को दिया गया है। मोदी सरकार ने बजट को किसान-ग्रामीण के साथ-साथ न्यू इंडिया की परिकल्पना के साथ पेश किया है। ऐसे में पार्टी सांसदों को बजट में रखी गई बात को जनता के बीच ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीएम ने सांसदों से साफ-साफ कहा है कि यह बजट किसानों और मध्यम वर्ग का बजट है। ऐसे में इसके बारे में आप लोगों का जाकर बताएं। उधर विपक्ष ने बजट को मध्यम वर्ग विरोधी बजट बताने की कोशिश शुरू कर दी है। लिहाजा मोदी ने इस भ्रम को दूर करने के लिए भी सांसदों से डोर-टू-डोर जाकर लोगों को इस बारे में बताने की नसीहत दी है।

अरुण जेटली के बजट भाषण की बुकलेट बांटे जाए

अरुण जेटली के बजट भाषण की बुकलेट बांटे जाए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बजट भाषण की बुकलेट को लेकर सांसद अपने क्षेत्र में मोदी सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार करेंगे। इसके जरिए जनता को पता चल सके कि मोदी सरकार ने उनके लिए क्या-क्या कदम उठाए हैं? सरकार ने आखिरी बजट में ग्रामीण और किसानों को खास तव्वजो दी है। बीजेपी आलाकमान का पार्टी सांसदों को साफ संकेत है कि अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सक्रिय रहें। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं को खास तवज्जो दी जाए।

हंसी विवाद पर बढ़ी तकरार: किरण रिजिजू के खिलाफ रेणुका चौधरी का विशेषाधिकार हनन प्रस्‍तावहंसी विवाद पर बढ़ी तकरार: किरण रिजिजू के खिलाफ रेणुका चौधरी का विशेषाधिकार हनन प्रस्‍ताव

Comments
English summary
PM Modi to BJP MPs: Taking welfare schemes to masses will help party win polls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X