क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: जब पीएम मोदी ने बोला 'उरी' फिल्म का डायलॉग 'हाउज द जोश'

Google Oneindia News

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुंबई में नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा के एक भवन का उद्धाटन किया। मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल की अध्यक्षता में संग्रहालय सहालकार समिति के मार्गदर्शन में नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा का निमार्ण किया गया है। इस मौके पर राज्यवर्धन सिंह राठौर, सीबीएफसी बोर्ड प्रमुख प्रसून जोशी, मनोज कुमार, आशा भोंसले, एआर रहमान, आमिर खानसहित कई बॉलीवुड सेलेब्स मौजूद रहे।

PM Modi asks Hows the josh? at the inauguration of National Museum of Indian Cinema in Mumbai

इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में इस्तेमाल किए गए डायलॉग का भी प्रयोग किया। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से पूछा- 'हाउ इज द जोश'। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी फिल्मों में मानवीयता की भावनाओं को बेहतरीन तरीके से पेश किया जाता है। उन्होंने आगे कहा, 'बात चाहे फन पैदा करने की हो या फैन बनाने की है, हम हर जगह आगे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि, आज युवा अगर बैटमैन का फैन है तो बाहुबली का भी फैन है। हमारे किरदारों की भी ग्लोबल अपील है। फिल्में ही भारतीयता का पूरे विश्व में प्रतिनिधित्व करती हैं। ये फिल्में दुनिया को आकर्षित करती हैं और पूरे विश्व में भारत को ब्रैंड बनाने में बहुत बड़ा रोल प्ले करती हैं। पीएम मोदी ने कहा कि वास्तव में फिल्म और समाज दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं। समाज में क्या हो रहा है वो फिल्मों में देखने को मिलता है और जो फिल्मों में हो रहा है, वो समाज में भी आपको दिखता है।

पीएम मोदी ने भारतीय फिल्मों में भावुकता की तारीफ करते हुए एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, 'एक बार एक विदेश यात्रा के दौरान मुझसे एक व्यक्ति ने पूछा कि भारतीय फिल्मों में लोग मंदिर में रोते हैं, पैर पकड़ लेते हैं, ऐसा क्यों है? सोचिए कि वह व्यक्ति भारत की फिल्मों में भावनात्मकता देखकर हैरान है और यही हमारी सफलता है।

पीएम ने यह भी कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म निर्माण से जुड़ी मंजूरी के लिए एक सिंगल विंडो क्लियरेंस की नयी व्यवस्था शुरू करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि सिनेमा के कारण पर्यटन क्षेत्र का विकास हुआ है।

<strong>महारैली में ममता का हमला- मोदी सरकार की एक्सपायरी डेट आ गई</strong>महारैली में ममता का हमला- मोदी सरकार की एक्सपायरी डेट आ गई

Comments
English summary
PM Modi asks How's the josh? at the inauguration of National Museum of Indian Cinema in Mumbai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X