क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी ने इस नवरात्रि लोगों से की खास अपील, जिन लोगों में सामर्थ्य है वो 21 दिन तक 9 गरीब परिवारों की मदद करें

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देशभर में फैले कोरोना वायरस के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (25 मार्च) आर्थिक रूप से समृद्ध लोगों से एक खास अपील की। वीडियो कॉन्फ्रेंस से वाराणसी की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वह इस संकट एक दूसरे की मदद करें। पीएम मोदी ने कहा, अभी नवरात्र शुरू हुआ है, अगर हम अगले 21 दिन तक 9 गरीब परिवारों की मदद करने का प्रण लें तो इससे बड़ी आराधना मां की क्या होगी। बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार की रात 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी।

बुधवार की शाम 5 बजे वाराणसी से की बात

बुधवार की शाम 5 बजे वाराणसी से की बात

कोरोना वायरस के खतरे और संभावित विस्तार को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी कई बड़े कदम उठा रहे हैं जिनमें से एक 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन है। बुधवार की शाम 5 बजे पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की जनता से बात की और इस महामारी से एकजुट होकर लड़ने की अपील की। पीएम ने कहा, कोरोना वायरस न हमारी संस्कृति को मिटा सकता है और न ही हमारे संस्कार मिटा सकता है और इसलिए संकट के समय हमारी संवेदनाएं और जागृत हो जाती हैं। कोरोना को जवाब देने का एक तरीका करुणा भी है यानि हमें अब कोरोना को करुणा से भी जवाब देना होगा।

Recommended Video

India Total Lockdown: PM Modi के संबोधन की 10 बड़ी बातें | वनइंडिया हिंदी

21 दिन तक 9 गरीब परिवारों की मदद करें: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील करते हुए कहा, 'अभी नवरात्र शुरू हुआ है अगर हम अगले 21 दिन तक 9 गरीब परिवारों की मदद करने का प्रण लें तो इससे बड़ी आराधना मां की क्या होगी। ये सच्चा और पक्का नवरात्र हो जाएगा। इसके अलावा आपके आसपास जो पशु हैं, उनकी भी चिंता करनी है लॉकडाउन की वजह से पशुओं के सामने भी भोजन का संकट आ गया है।' गौरतलब है कि देश में कई ऐसे गरीब भी है जो दिहाड़ी मजदूरी करके अपना पेट पालते हैं, लॉकडाउन के समय सब कुछ बंद हो जाने से उनके खाने-पीने की भी चिंता बढ़ गई है।

डॉक्टर और नर्सों के लिए भी की अपील

डॉक्टर और नर्सों के लिए भी की अपील

इसके अलावा देश में डॉक्टरों और नर्सों के साथ हो रहे भेदभाव पर पीएम मोदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा, मेरी सभी नागरिकों से अपील है कि कहीं भी आपको डॉक्टर, नर्स या मेडिकल स्टाफ के साथ कोई बुरा बर्ताव होता दिख रहा हो तो आप वहां जाकर उन लोगों को समझाएं। अस्पताल में सफेद कपड़ों में नजर आने वाले डॉक्टर भगवान का ही रूप हैं। पीएम ने आगे कहा, हमारे यहां डॉक्टरों को पूछे बिना दवाएं लेने की आदत है। इससे हमें बचना है। कोरोना के संक्रमण का इलाज अपने स्तर पर बिल्कुल नहीं करना है, घर में रहना है और जो करना है डॉक्टरों की सलाह से ही करना है।

यह भी पढ़ें: महाभारत के युद्ध में 18 दिन लगे थे, कोरोना के खिलाफ जंग हम 21 दिन में जीतेंगेः मोदी

Comments
English summary
PM Modi appeal this Navratri should help 9 poor families for 21 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X