क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आतंकी सातवे पाताल में भी छिपे होंगे तो भी उन्हें नहीं छोड़ूंगा- पीएम मोदी

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi ने Pakistan को ललकारा, कहा 'चुन चुन कर हिसाब लूंगा और घर में घुसकर मारेंगे' | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक देश, एक कार्ड योजना का ऐलान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काफी कोशिशों के बाद आखिरकार एक राष्ट्र, एक कार्ड हकीकत बन गया है। अब आप इस कार्ड के जरिए पैसा निकाल सकते हैं, इसके जरिए खरीददारी कर सकते हैं, यात्रा के दौरान दौरान इसका इस्तेमाल मेट्रो या अन्य साधनों में कर सकते हैं। अब इस कार्ड का इस्तेमाल यात्रा के दौरान आप कहीं भी कर सकते हैं।

pm

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अहमदाबाद की धरती पर आया हूं, सिविल अस्पताल आया हूं, वो वो दृश्य (2008 धमाका) नहीं भूल सकता हूं। मैं आपको कहना चाहूंगा, सातवें पाताल में भी वो आतंकी होंगे उनको मैं छोड़ने वाला नहीं हूं। पीएम ने कहा कि मैं लंबा इंतजार नहीं कर सकता, चुन-चुनकर हिसाब लेना मेरी फितरत है।

आपको बता दें कि इस कार्ड का इस्तेमाल मेट्रो, बस और लोकल ट्रेनों में इस्तेमाल किया जा सकता है। केंद्र सरकार के अधिकारी की मानें तो सभी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के खास फीचर इसमे शामिल किए जाएंगे। ऐसे में इस फीचर के शामिल होने के बाद इस कार्ड का इस्तेमाल दिल्ली मेट्रो में भी किया जा सकता है। ऐसे में इस कार्ड के जरिए आप आसानी से मेट्रो में एंट्री और एग्जिट कर सकते हैं और पैसा आपके अकाउंट से कट जाएगा। दिल्ली मेट्रो में इस कार्ड के इस्तेमाल के लिए अलगे से ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन काउंटर शुरू किया गया है।

तमाम नए मेट्रो में इस सिस्टम को लगाया गया है। आपको बता दें कि पहले यह तकनीक सिंगापुर और लंदन जैसे शहरों में थी। भारत में इस तकनीक का इस्तेमाल से लोगों को काफी सहूलियत होगी, साथ ही टिकट लेने के लिए लोगों को लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने शहीदों के परिजनों के पैर छूकर किया सम्मानित

Comments
English summary
PM Modi announces One Nation-One Card scheme says this is now a reality.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X