क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसानों की खराब हालत के लिए पीएम मोदी और पंजाब सीएम समान रूप से जिम्‍मेदार: AAP

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली।आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने गुरुवार को हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के प्रदर्शन को रोकने की आलोचना की। आप पार्टी के चंडीगढ़ हेडआफिस की ओर जारी एक बयान में सांसद भगवंत मान ने हरियाणा सरकार के द्वारा किसानों दिल्ली चलो आंदोलन को लेकर बार्डर सील करने के लिए कहा यह सरासर गलत है और लोकतंत्र का हनन है।

aap

भगवंत मान ने कहा कि हमारे संविधान में ये हक दिया गया कि लोकतंत्र में हम विरोध जता सकते हैं ये बहुत चिंता की बात है कि भाजपा सरकार सारी हदें पार कर रही है, किसानों के न्‍ययायिक हक को छीनकर उन पर अत्‍याचार कर रही है। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को रोकना सरासर गलत है।

भगवंत मान ने किसानों की इस हालत के लिए पीएम और पंजाब सीएम को ठहराया जिन्‍मेदार

भगवंत मान ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह दोनों ही समान रूप से किसानों की इस दयनीय स्थिति के लिए जिम्‍मेदार हैं। ये किसानों का लोकतांत्रिक अधिकार है कि वो इसके खिलाफ विरोध जताए और ये अधिकारी उनके कोई छीन नहीं सकता है और आप पार्टी किसानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

अमरिंदर सिंह देश का सबसे कमजोर मुख्‍यमंत्री है
मान ने कहा कि केन्‍द्र और पंजाब में कैप्‍टन अमरिंदर की सरकार होने के कारण पूरा समाज, किसान, मजदूर और व्‍यापारी त्रासदी का शिकार हो रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि आज के दौर में अमरिंदर सिंह देश का सबसे कमजोर मुख्‍यमंत्री है अगर वो मजबूत होता तो किसानों, व्‍यापारियों और मजदूरों की ये हालत न होती।

देश में हर किसी को प्रदर्शन करने का हक है

मान ने कहा पहले ही कोरोना महामारी के कारण और दूसरा मोदी सरकार के जिद्दी फैसलों और कैप्‍टन अमरिंद की कमजोरी के कारण पूरा प्रदेश आर्थिक संकट झेल रहा है। देश में हर किसी को प्रदर्शन करने का हक है, लेकिन हरियाणा सरकार किसानों का यह हक भी छीन रही है। उन्होंने केंद्र सरकार को तानाशाह करार देते हुए काह कि मोदी सरकार के हर हर फैसले का विरोध हो रहा है। लोगों को हर कानून व फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध करना पड़ रहा है। बता दें एक दिन पहले सांसद मान ने पंजाब में तीन किसान आंदोलन करने का ऐलान किया था।

Farmer Protest: प्रियंका गांधी का Tweet-'चुनाव की चिंता करने वाले PM को एक देश, एक व्यवहार भी लागू करना चाहिए'Farmer Protest: प्रियंका गांधी का Tweet-'चुनाव की चिंता करने वाले PM को एक देश, एक व्यवहार भी लागू करना चाहिए'

Comments
English summary
PM Modi and Punjab CM are equally responsible for the PM Modi and Punjab CM are equally responsible for the poor condition of farmers: AAP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X