क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मैं उनके निधन से दुखी हूं': पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने चेतन चौहान के निधन पर जताया शोक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज व उत्तर प्रदेश के सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान का रविवार को निधन हो गया। चेतन चौहान 12 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन गत शुक्रवार उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि रविवार को 73 वर्षीय चेतन चौहान को एक दिल का दौरा आया जिसके बाद उनका निधन हो गया। पूर्व क्रिकेटर और राज्य मंत्री को खोने के बाद से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है।

PM Modi and Home Minister Amit Shah mourn Chetan Chauhan death

चेतन चौहान के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'श्री चेतन चौहान जी ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनीतिक नेता के रूप में प्रतिष्ठित किया। उन्होंने यूपी में भाजपा को मजबूत करने में प्रभावी योगदान दिया। मैं उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना।'

वहीं, हाल ही में कोरोना वायरस को मात देकर काम पर लौटे गृह मंत्री अमित शाह ने भी चेतन चौहान के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व पूर्व क्रिकेटर श्री चेतन चौहान जी ने अपने जीवन में पहले एक खिलाड़ी के रूप में और बाद में एक जनसेवक के रूप में देश की सेवा की। उनका निधन भारतीय राजनीति और क्रिकेट के लिए बहुत बड़ी क्षति है। मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।' बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के बाद अमित शाह को भी मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन चेतन चौहान के वहां शिफ्ट होने तक गृह मंत्री को छुट्टी दे दी गई थी।

ऐसा रहा चेतन चौहान का राजनीतिक सफर
चेतन चौहान के राजनीतिक सफर की बात करें तो वह अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक चुने गए थे। उन्होंने यह चुनाव 1991 में भारतीय जनता पार्टी के टिटक पर लड़ा था। उसके बाद बीजेपी ने उन्हें साल 1996 में इसी सीट पर फिर से उम्मीदवार बनाया लेकिन इस बार वह जीत हासिल नहीं कर पाए। 1998 में चेतन चौहान फिर से सांसद चुने गए। इस के बाद साल 1999 और 2004 के लोकसभा चुनाव में पूर्व क्रिकेटर ने अपनी किस्मत आजमाई लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद भी समय-समय पर भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़े बयान देते रहते थे। भारत के लिए 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान लंबे समय तक सुनील गावस्कर के सलामी जोड़ीदार रहे थे।

यह भी पढ़ें: 15 दिन में यूपी सरकार के 2 कैबिनेट मंत्रियों की कोरोना से मौत, आधा दर्जन से अधिक हो चुके हैं संक्रमित

Comments
English summary
PM Modi and Home Minister Amit Shah mourn Chetan Chauhan death
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X