क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रतन टाटा ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ, कहा- सरकार के पास देश के लिए विजन है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने कहा कि केंद्र सरकार के पास देश के लिए विजन है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। रतन टाटा ने ये बात बुधवार को गुजरात के गांधीनगर में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स (IIS) के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही। यहां उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।

Ratan Tata, PM Modi, Amit Shah, India Ratan Tata, Amit Shah, India Tata Group, gujarat, prime minister narendra modi, narendra modi, bjp, रतन टाटा, पीएम मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह

रतन टाटा ने कहा, 'हमारे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और सरकार के अन्य सदस्यों के पास देश के लिए एक विजन है। कोई भी केवल इस बात पर गर्व कर सकता है कि हमारे पास क्या है और सरकार क्या कर रही है। सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल में कई बड़े फैसले लिए हैं।' टाटा शिक्षा विकास ट्रस्ट, सरकार के साथ मिलकर IIS को स्थापित करने में मदद कर रहा है। इसपर रतन टाटा ने कहा, 'मेरी उम्र काश 20 साल कम होती तो मैं इस कार्यक्रम में ज्यादा ऊर्जा के साथ काम कर पाता।'

उन्होंने आगे कहा, 'हमारा भारत नए भारत की ओर बढ़ रहा है, ज्यादातर युवाओं को आज पर्याप्त अवसर मिलने चाहिए। लेकिन उन्हें पर्याप्त अवसर तभी मिलेंगे जब वो पूरी तरह से स्किल्ड होंगे। अगर वो स्किल्ड नहीं होंगे तो देश विकास की दिशा में आगे नहीं बढ़ेगा। हमें स्किल्ड लोग चाहिए और यह दूरदर्शी सोच के साथ ही संभव है।' उन्होंने IIS में उनकी कंपनी की हिस्सेदारी के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया।

बता दें बीते साल एक अन्य उद्योगपति राहुल बजाज ने एक कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के सामने देश की आर्थिक स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था, 'हमारे उद्योगपति दोस्तों में से कोई नहीं बोलेगा, लेकिन मैं खुलेतौर पर ये कहना चाहता हूं कि देश के अंदर एक माहौल तैयार करना होगा। जब यूपीए 2 सरकार सत्ता में थी, तो हम किसी की भी आलोचना कर सकते थे। आप अच्छा काम कर रहे हैं, उसके बाद भी, हम आपकी खुलेतौर पर आलोचना करें इतना विश्वास नहीं है कि आप इसे पसंद करेंगे।'

CAA: केरल सरकार पर भड़के राज्यपाल, कहा- मैं केवल रबड़ स्टैंप नहीं, मुझे देनी चाहिए थी जानकारीCAA: केरल सरकार पर भड़के राज्यपाल, कहा- मैं केवल रबड़ स्टैंप नहीं, मुझे देनी चाहिए थी जानकारी

Comments
English summary
pm modi and amit shah have vision for india said industrialist ratan tata at ceremony of the Indian Institute of Skills in Gujarat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X