क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर पीएम मोदी, शाह समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनकी पहली पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए सदैव अटल मेमोरियल पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अटल जी के मेमोरियल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

pm

अटल बिहारी वाजपेयी पहले गैर-कांग्रेसी नेता थे जिन्होंने बतौर प्रधानमंत्री अपने पांच साल के कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूरा किया। उन्हें साल 2015 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री के स्मारक स्थल को पीएम वाजपेयी के कवि, मानवतावादी और महान नेता की छवि को दर्शाया गया है। यहां नौ नक्काशी वाली दीवारों पर उनकी कविताएं अंकित हैं। जानकारी के अनुसार अटल स्मारक के निर्माण के लिए एक भी पेड़ को नहीं काटा गया है। अटल स्मृति का निर्माण सीपीडब्ल्यूडी द्वारा 10.51 करोड़ रु की लागत से किया है। इस परियोजना को अटल स्मृति न्यास सोसायटी द्वारा फंड किया गया है।

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में हुआा था। वह देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने महज 13 दिन तक सरकार चलाई थी। हालांकि 1999 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी ने पांच साल तक बतौर प्रधानमंत्री सरकार के कार्यकाल को पूरा किया था। वह पहले ऐसे गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने पांच वर्ष तक बतौर प्रधानमंत्री सरकार चलाई थी। वह पांच दशक तक संसद के सदस्य थे, दस 10 बार लोकसभा सांसद और दो बार वह राज्यसभा सांसद थे। 2009 में उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया था।

Comments
English summary
PM Modi Amit Shah and others pays tribute to Atal Bihari Vajpayee first death anniversary.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X