क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी ने अपने बाल मित्रों से कहा- आपकी जिद बहुत बड़ा परिणाम ला सकती है

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 20 अप्रैल: देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आज (मंगलवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने देश भर में मरीजों की संख्‍या बढ़ने पर हो चिकित्‍सीय सुविधाओं की कमी पर बताया कि उनकी सरकार युद्ध स्‍तर पर काम कर रही है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्‍चों को अपना बाल मित्र के नाम से संबोधित करते हुए कहा उनसे भी एक गुजारिश की।

Recommended Video

PM Modi address nation: PM Narendra Modi के संबोधन की बड़ी बातें | Coronavirus | वनइंडिया हिंदी
pm

पीएम मोदी ने बालमित्रों से किया ये आग्रह

पीएम मोदी ने कहा "मैं अपने बाल मित्रों से एक बात विशेष तौर पर कहना चाहता हूं। मेरे बाल मित्र, घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम, बिना कारण घर के लोग, घर से बाहर न निकलें। उन्‍होंने कहा आपकी जिद कोरोना काल में बहुत बड़ा परिणाम ला सकती है"।

आक्‍सीजन की सप्‍लाई पर पीएम मोदी ने बोली ये बात

पीएम मोदी में ने कहा कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी की खबरें लगातार आ रही हैं। इस पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ऑक्सीजन प्रॉडक्शन और सप्लाई को बढ़ाने के लिए कई स्तरों पर उपाय किए जा रहे हैं। राज्यों में नए ऑक्सीजन प्लांट्स हों, एक लाख नए सिलेंडर पहुंचाने हों, औद्योगिक इकाइयों में इस्तेमाल हो रही ऑक्सीजन का मेडिकल इस्तेमाल हो, ऑक्सीजन रेल हो, हर प्रयास किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने युवाओं से किया ये अनुरोध

पीएम मोदी ने युवाओं से अनुरोध किया कि वो अपनी सोसाइटी और मोहल्‍ले, अपार्टमेंट्स में छोटी छोटी कमेटियाँ बनाकर COVID अनुशासन का पालन करवाने में मदद करे। हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को न कंटेनमेंट ज़ोन बनाने की ज़रुरत पड़ेगी, न कर्फ़्यू लगाने की, न लॉकडाउन लगाने की आवश्‍यकता होगी। पीमए मोदी ने कहा जागरूकता से लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पीएम मोदी ने राज्‍य सरकारों से किया ये आग्रह
पीएम मोदी ने राज्य सरकारों से आग्र‍ह‍ किया कि मेरा राज्य प्रशासन से आग्रह है कि वो श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें, उनसे आग्रह करें कि वो जहां हैं, वहीं रहें। राज्यों द्वारा दिया गया ये भरोसा उनकी बहुत मदद करेगा कि वो जिस शहर में हैं वहीं पर अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेगी और उनका काम भी बंद नहीं होगा।

पीमए मोदी ने वैक्‍सीन को लेकर बोली ये बात
हम सभी का प्रयास, जीवन बचाने के लिए तो है ही, प्रयास ये भी है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविका, कम से कम प्रभावित हों। वैक्सीनेशन को 18 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों के लिए शुरू करने से शहरों में जो हमारी वर्कफोर्स है, उसे तेजी से वैक्सीन उपलब्ध होगी। उन्‍होंने कहा कल ही वैक्सीनेशन को लेकर एक और अहम फैसला लिया गया है। एक मई के बाद से, 18 वर्ष के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा। अब भारत में जो वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को भी मिलेगा।

19 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ने के दिए 5 मूल मंत्र19 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी ने कोरोना से लड़ने के दिए 5 मूल मंत्र

https://hindi.oneindia.com/photos/big-news-of-april-20-oi61063.html
Comments
English summary
PM Narendra Modi address nation on Coronavirus situation, he said to baal mitra- Your stubbornness can bring huge results
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X