क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'स्वच्छता ही सेवा' मुहिम को सफल बनाने के लिए पीएम मोदी ने 2000 लोगों को लिखा खत, जानिए कौन-कौन इसमें शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर से 'स्वच्छता ही सेवा' मुहिम शुरू करने वाले हैं। दरअसल आने वाली 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है और इसी मौके पर पीएम मोदी ने ये खास मुहिम शुरू की है। पीएम मोदी ने देशवासियों से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की है ताकि देश को स्वच्छ बनाया जा सके। पीएम मोदी ने विभिन्‍न क्षेत्रों से करीब 2000 नागारिकों को व्‍यक्तिगत तौर पर पत्र लिखकर 'स्वच्छता ही सेवा' मुहिम और स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत बनाने के लिए आमंत्रित किया है।

स्वच्छता ही सेवा मुहिम को सफल बनाने के लिए पीएम मोदी ने 2000 लोगों को लिखा खत, जानिए कौन-कौन इसमें शामिल

इस पत्र में पीएम मोदी ने पूर्व न्यायाधीशों, सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों, बहादुरी के लिए पुरस्कार विजेताओं, सीडब्ल्यूजी में पदक विजेताओं के साथ-साथ एशियाई खेलों, आध्यात्मिक गुरुओं, फिल्‍म जगत की नामी हस्तियों, जानेमाने पत्रकारों, खिलाडि़यों और लेखकों से इस जन आंदोनल का हिस्‍सा बनने के लिए आग्र‍ह किया है।

इस पत्र में उन्‍होंने प्राप्‍तकर्ताओं को इस मिशन के समर्थन और साथ ही साथ दूसरों को ऐसा करने के लिए प्रोत्‍साहित करने का भी आग्रह किया है। देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंदोलन का समर्थन करने के लिए, प्रधानमंत्री ने गवर्नर, लेफ्टिनेंट गवर्नर, मुख्य मंत्री और सभी राज्यों के उपमुख्यमंत्री को भी पत्र लिखे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की प्रमुख विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला है और इसे पूरे भारत में एक क्रांति के रूप में परिभाषित किया है। पत्र में पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रगति के विवरण को भी साझा किया है। पत्र में कहा गया है कि पिछले चार वर्षों में 8.5 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण किया गया। पत्र में आगे कहा गया है कि 4.25 लाख गांव, 430 जिलों, 2800 शहरों / कस्बों और 1 9 राज्यों और संघ क्षेत्रों को खुले शौचालय मुक्त घोषित किया गया है।

बॉलीवुड के बड़े नामों को पीएम मोदी ने लिखी चिट्ठी

देश के जिन 18 जगहों से इस अभियान की शुरुआत होने जा रही है उनमें मेहसाना, डिब्रूगढ़, मुंबई, कोयम्बटूर, नोएडा, सिक्किम, दंतेवाड़ा, सलेम, फतेहपुर, पटना साहिब, राजगढ़, माउंट आबू, सिमडेगा, कोच्चि, बंगलौर, बिजनौर, अजमेर और रेवाड़ी शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि PM मोदी इस अवसर पर श्रमदान भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान को लेकर बॉलीवुड से लेकर मलयालम फिल्म स्टार्स को पत्र भी लिखा है। बॉलीवुड में पीएम मोदी ने अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान, सलमान खान, दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित जैसे नामचीन चेहरों को इस अभियान से जुड़ने के लिए चिट्ठी लिखी है। इसके अलावा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से पीएम ने रवि किशन, मालिनी अवस्थी, शारदा सिन्हा और मनोज तिवारी से इस मुहिम में शामिल होने की अपील की है।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi has written personalised letters to around 2000 citizens from different walks of life inviting them to join the 'Swachhata Hi Seva Movement' and strengthen the Swachh Bharat Mission.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X