क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM केयर्स फंड में सबसे पहला योगदान खुद पीएम मोदी ने किया था, जानिए कितना

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 27 मार्च 2020 को पीएम मोदी की पहल पर पीएम केयर्स फंड की नींव रखी गई थी। इसका मकसद कोरोना वायरस महामारी जैसी किसी भी आपातकालीन संकट की स्थिति से निपटा जा सके। यह पीएम रिलीफ फंड से अलग है। पीएम केयर्स से करोड़ की राशि कोरोना पीडितों के लिए वेंटीलेटर्स, प्रवासियों और वैक्सीन पर खर्च की जा चुकी है। लेकिन बार-बार यह सवाल उठ रहा था कि पीएम केयर्स फंड में आखिर पीएम ने कितना फंड दिया है। तो अब ये बात सामने आ गई है। इस फंड में सबसे पहला दान पीएम मोदी ने खुद किया था और वो भी 2.25 लाख रुपए। आपको बता दें कि इस फंड में शुरुआती 5 दिन के भीतर 3,076 करोड़ रुपये जमा हो चुके थे।

Recommended Video

PM Modi ने बचत और नीलामी से जुटाई राशि में से अबतक 103 Crore रुपये किए दान | वनइंडिया हिंदी
एनुअल ऑडिट में चला पता

एनुअल ऑडिट में चला पता

साल 2019-20 के लिए PM CARES के एनुअल ऑडिट के अनुसार, पहला अंशदान सवा दो लाख रुपये का था। इस फंड में शुरुआती 5 दिन के भीतर 3,076 करोड़ रुपये जमा हो चुके थे। एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा, 'पीएम मोदी लंबे समय से जनता के हित में दान देते रहे हैं। PM CARES में सवा दो लाख रुपये की शुरुआती रकम पीएम ने दान की थी।'

ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा Rs 2.25, खुलकर दान करते हैं पीएम मोदी

ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा Rs 2.25, खुलकर दान करते हैं पीएम मोदी

इस जानकारी का पता चलते ही ट्विटर पर Rs 2.25 ट्रेंड करने लगा। कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी इस सिलसिले में ट्वीट किया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल जब कुंभ मेला में गए थे तो उन्‍होंने अपनी निजी बचत से सफाई कर्मचारियों के कल्‍याण के लिए बनी निधि में 21 लाख रुपये दान किए थे। साउथ कोरिया से मिले सियोल पीस प्राइज की 1.3 करोड़ रुपये की रकम भी उन्‍होंने 'नमामि गंगे' प्रोजेक्‍ट के लिए दे दी थी। फिर उन्‍होंने वित्‍त मंत्री को चिट्ठी लिखी कि इस प्राइज मनी को मिली टैक्‍स में छूट वापस ले ली जाए।

बतौर गुजरात सीएम भी किया करते थे दान

बतौर गुजरात सीएम भी किया करते थे दान

वहीं गुजरात सीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी ने अपनी बचत से 21 लाख रुपये गुजरात सरकार के स्टाफ के लड़की की पढ़ाई के लिए दे दिया। इसके अलावा सीएम गुजरात के तौर पर मीले सभी गिफ्ट की से मिले 89.96 करोड़ रुपये जिसे बच्चियों की पढ़ाई के लिए कन्या कलावंती फण्ड में जमा किया।

सुशांत केस: रिया के समर्थन में उतरीं शिबानी दांडेकर, बोलीं- उसकी सिर्फ इतनी गलती कि उसने किसी से प्‍यार कियासुशांत केस: रिया के समर्थन में उतरीं शिबानी दांडेकर, बोलीं- उसकी सिर्फ इतनी गलती कि उसने किसी से प्‍यार किया

English summary
PM Cares Fund: Here is how much Narendra Modi contributed, Know full details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X