क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राफेल डील पर राहुल का हमला, कहा- मोदी ने सैनिकों के लहू का अपमान किया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना को आकाश में नई मजबूती देने के लिए किये जाने वाले राफेल डील मामले में सियासत गर्म होती जा रही है। बीते दिनों राहुल गांधी ने इस सौदे को केंद्र सरकार की मीलिभगत करार दिया था। वहीं इस मामले में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के कथित बयान को लेकर आज राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है।

राफेल डील पर राहुल का हमला, कहा- मोदी ने सैनिकों के लहू का अपमान किया

राहुल गांधी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर लिखा कि, 'पीएम मोदी राफेल डील मामले में व्यक्तिगत रूप से दरवाजे के पीछे से शामिल थें। उन्होनें देश के साथ विश्वासघात किया और सैनिकों के लहू का अपमान किया है। राहुल गांधी ने फ्रांस्वा ओलांद को धन्यवाद देते हुए लिखा कि 'अब हमें पता चला कि उन्होंने (मोदी) दिवालिया अनिल अंबानी को अरबों डॉलर का सौदा दिलवाया।'

बताते चलें कि, फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार राफेल डील मामले में फ्रांस्वा ओलांद ने बयान दिया था कि भारत सरकार ने राफेल सौदे के लिए फ्रांस की विमान बनाने वाली कंपनी दसाल्ट एविएशन के ऑफसेट साझेदार के तौर पर रिलायंस डिफेंस का नाम प्रस्तावित किया था। जिसके बाद फ्रांस के पास दूसरा कोई भी विकल्प नहीं था। ओलांद के इस बयान के बाद से ही कांग्रेस के हाथों एक मौके की तीर लग गई जिसके बाद कांग्रेस केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है।

इस मामले में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राफेल डील मामले में सफेद झूठ का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में प्रधानमंत्री पूजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाया गया और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को 30 हजार करोड़ रुपये के ऑफसेट कांट्रैक्ट से वंचित किया गया। इस मामले से पर्दा उठ चुका है और मोदी सरकार की मिलीभगत सबके सामने आ चुकी है इस मामले में एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। सुरजेवाला ने कहा कि ये साफ हो गया है कि चौकीदार सिर्फ भागीदार नहीं, गुनहगार भी है।

Comments
English summary
Thanking former French President François Hollande over his statement on the controversial Rafale deal, Congress president Rahul Gandhi on Friday said that Prime Minister Narendra Modi has betrayed India, and has dishonoured the blood of our soldiers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X