क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन में 64 दिनों तक इस शख्स ने सोशल मीडिया पर गाया गाना, इकट्ठा किए 15 लाख

Google Oneindia News

नई दिल्ली: मार्च की शुरूआत में कोरोना वायरस भारत में फैलना शुरू हो गया था। इस बीच धीरे-धीरे सरकार ने सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी। इसके बाद 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लागू हो गया। कई संगीतकार और गायक इन दिनों आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान हैं क्योंकि पिछले चार महीने से कॉन्सर्ट और अन्य कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है। इस बीच चेन्नई के प्लेबैक सिंगर सत्यन महालिंगम ने एक अनोखा तरीका निकाला और 64 दिनों में 15 लाख रुपये इकट्ठा कर लिए।

सोशल मीडिया पर शुरू किया गाना

सोशल मीडिया पर शुरू किया गाना

सत्यन के मुताबिक म्यूजिक इंडस्ट्री में टिके रहना अपने आप में बड़ी बात है। पहले हर महीने उनके 40-45 प्रोग्राम हो जाते थे। जिस वजह से कम से कम 50 हजार रुपये वो कमा लेते थे। इस बीच कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने सभी कार्यक्रमों पर रोक लगा दी और उनकी कमाई अचानक जीरो हो गई। इस बीच उनके मन में एक आइडिया आया है और उन्होंने फेसबुक-इंस्टाग्राम पर 'सत्यन उत्सव' नाम से एक एनीशिएटिव शुरू किया। जिसके तहत पिछले 64 दिनों से वो लाइवस्ट्रीम कर गाना गा रहे हैं।

इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की करेंगे मदद

इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की करेंगे मदद

सत्यन ने कहा कि पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रही है। वो और उनके जैसे तमाम कलाकार इस वक्त परेशान हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री ने उनके लिए बहुत कुछ किया है, जिस वजह से वो उसे वापस करना चाहते हैं। उन्होंने 'Music 4 Musicians' नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया है। जिसके तहत उन्होंने 64 दिनों तक गाना गाकर 15 लाख रुपये इकट्ठा कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रोग्राम से जो पैसा इकट्ठा हुआ है, उसके जरिए वो म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों की मदद करेंगे, जो इस लॉकडाउन में प्रभावित हुए हैं। उनके मुताबिक 30 मई को उन्होंने रिकॉर्ड 25 घंटे लगातार गाना गया था।

अभी नहीं सुधर रहे हालात?

अभी नहीं सुधर रहे हालात?

मौजूदा वक्त में देश में कोरोना वायरस के 5.49 लाख मामले सामने आ चुके हैं। सरकार ने 1 जून से लॉकडाउन में काफी हद तक छूट दे रखी है, जिस वजह से इसे अनलॉक-1 भी कहा गया। उम्मीद जताई जा रही है कि एक जुलाई से अनलॉक-2 शुरू होगा। जिसके तहत भी काफी छूट मिलेगी, लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक बरकरार रह सकती है। मौजूदा वक्त में जो कार्यक्रम हो भी रहे हैं, उसमें सिर्फ 50 लोगों को ही इजाजत दी जा रही है। इस वजह से म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को कॉन्सर्ट करने में अभी वक्त लगेगा।

माली का वो इमाम जिसने हिला रखी है देश की सत्ता, कोरोना से भी नहीं डरमाली का वो इमाम जिसने हिला रखी है देश की सत्ता, कोरोना से भी नहीं डर

Comments
English summary
Playback singer Satyan Mahalingam sings live for 64 days, earn 15 lakh rupee
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X