क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिस जगह महिला अफसर को नेता ने पीटा, वहां वन विभाग ने लगाए हजारों पौधे

Google Oneindia News

हैदराबाद। तेलंगाना के आसिफाबाद जिले में जिस जगह पर पौधे लगवाने गई महिला फॉरेस्ट अफसर को एक विधायक के भाई और उसके समर्थकों ने बुरी तरह पीटा था, उसी 20 हेक्टेयर जमीन पर सोमवार को 400 वन विभाग के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों ने हजारों पौधे लगाए। यह प्लांटेशन पुलिसकर्मियों और वनविभाग की ओर से महिला अफसर सी. अनीता के समर्थन में कराया गया है। बता दें कि, 29 जून का टीआरएस विधायक के भाई और उसके समर्थकों ने महिला अफसर सी. अनीता को पीटा था।

20 हेक्टेयर जमीन पर लगाए गए हजारों पौधे

20 हेक्टेयर जमीन पर लगाए गए हजारों पौधे

सोमवार को इस महिला अफसर के साथ हुई मारपीट की घटना का विरोध और फॉरेस्ट ऑफिसर सी. अनीता के समर्थन में सैंकड़ों वन विभाग के कर्मचारी और पुलिस वाले आसिफाबाद जिले के सरसला गांव पहुंचे। वहां पर उन्होंने उसी 20 हेक्टेयर जमीन पर प्लांटेशन किया। जहां पर 29 जून को फॉरेस्ट ऑफिसर सी. अनीता कराने पहुंची थी। जिसका विरोध करते हुए टीआरएस विधायक के. कोणप्पा के भाई के. कृष्णा और उसके सदस्यों ने वनविभाग के कर्मियों पर हमला बोला था।

पिटाई के कारण अनीता को फ्रैक्चर हुआ

पिटाई के कारण अनीता को फ्रैक्चर हुआ है। इस मामले में दो पुलिसवाले सस्पेंड हुए हैं। पिटाई के मुख्य आरोपी TRS विधायक के भाई समेत 14 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। केंद्र ने घटना का नोटिस लिया। सी अनीता को मंगलवार को हैदराबाद के KIMS अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया। उन्होंने कहा, हम पब्लिक सर्वेंट हैं, हम अपना काम कर रहे थे। पार्टी को उनके विधायक के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। ये हमला मुझपर नहीं था, ये हमला मेरी वर्दी पर था।

<strong>मुंबई: 18 लोगों की मौत पर शिवसेना बोली- घटना के लिए बीएमसी जिम्मेदार नहीं</strong>मुंबई: 18 लोगों की मौत पर शिवसेना बोली- घटना के लिए बीएमसी जिम्मेदार नहीं

फॉरेस्ट अफसर ने कहा- हमला मुझ पर नहीं, वर्दी पर हुआ है

फॉरेस्ट अफसर ने कहा- हमला मुझ पर नहीं, वर्दी पर हुआ है

पार्टी पर आरोप लगाते हुए ऑफिसर ने कहा, जो भी उनका विरोधी होता है या तो उनपर हमला किया जाता है या फिर ट्रांसफर कर दिया जाता है। आसिफाबाद एसपी मल्ला रेड्डी ने बताया कि विधायक कोनेरु कोनप्पा के भाई कृष्णा राव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं विधायक के भाई का कहना था कि पौधारोपण वाली जमीन उनकी है।

Comments
English summary
Plantation was done by 400 officials from forest dept in Asifabad's Sirpur ,c Anitha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X