क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शाहीन बाग में फिर से आंदोलन की तैयारी, CAA-NRC के अलावा दूसरे मुद्दे उठाने की भी प्लानिंग

Google Oneindia News

नई दिल्ली: नागरिक संशोधन एक्ट (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन फिर से शुरू हो सकता है। जिसको लेकर दिल्ली पुलिस हाईअलर्ट पर है। इस बार सीएए-एनआरसी के अलावा कई दूसरे मुद्दे भी उठाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए सोशल मीडिया के जरिए लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं। साथ ही पुलिस को प्रदर्शनकारियों के मूवमेंट की भनक न लगे, इसके लिए अगल से प्लान बनाया गया है। पिछले साल 15 दिसंबर को शाहीन बाग में प्रदर्शन शुरू हुआ था, जो 14 मार्च को कोरोना वायरस की वजह से खत्म कर दिया गया।

एक प्लान हुआ फेल

एक प्लान हुआ फेल

रिपोर्ट के मुताबिक तीन जून को शाहीन बाग में महिलाएं अपने बच्चों के साथ फिर से प्रदर्शन करने वाली थीं। इस दौरान समय से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पिछले 4-5 दिनों से इस आंदोलन की योजना तैयार की जा रही थी। साथ ही व्हाट्सएप और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया साइट्स के जरिए इसे हजारों लोगों तक पहुंचाया जा रहा था। इस अभियान का शीर्षक ' सब याद रखा जाएगा' रखा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शन को दोबारा से शुरू करने के लिए नए ट्विटर अकाउंट और व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए थे, ताकी पुलिस को प्रदर्शन की खबर न मिले।

कई जगहों पर बैठक

कई जगहों पर बैठक

इसके अलावा शाहीन बाग और जामिया इलाके में स्थित कुछ घरों में कई दौर की बैठकें भी हुई थीं। इस दौरान प्रदर्शन को पहले से भी बड़ा करने का प्लान बनाया गया। वहीं जो मैसेज महिलाओं को भेजा गया था, उसमें 200 संगठनों ने प्रदर्शन का आह्वान किया था। इन संगठनों के बारे में माना जाता है कि वे वामपंथी विचारधारा के हैं, उनमें से अधिकांश सीपीआई और सीपीएम से जुड़े हुए हैं।

सड़क ब्लॉक करने का प्लान

सड़क ब्लॉक करने का प्लान

रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर फिर से तंबू लगाकर उसे ब्लॉक करने की योजना बनाई थी, लेकिन वहां पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर योजना को नाकाम कर दिया। इसके अलावा शाहीन बाग, जामिया गेट और सुखदेव विहार मेट्रो स्टेशन समेत कई इलाकों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं को इस बार प्रदर्शन में सीएए, एनआरसी के अलावा जामिया के छात्रों की गिरफ्तारी और जेएनयू में हुई हिंसा का मुद्दा उठाने को कहा गया था।

दिल्ली मेट्रो के 20 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, किसी में नहीं थे लक्षणदिल्ली मेट्रो के 20 कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव, किसी में नहीं थे लक्षण

Comments
English summary
Planning for again protest in Shaheen Bagh, delhi police on alert
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X