क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में हुए विमान हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, घायलों के स्वास्थ्य के लिए की कामना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को बड़ा विमान हादसा हुआ है। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की लाहौर से कराची जाने वाली फ्लाइट कराची एयरपोर्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस विमान में करीब 98 लोग सवार थे। वहीं ये विमान हादसे का शिकार होने के बाद रिहाइशी इलाके पर गिरा है, जिससे कई मकान तबाह हो गए। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है, उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

पाकिस्तान में विमान हादसा, plane crash in pakistan, pakistan, karachi, crash, plane, flight, narendra modi, नरेंद्र मोदी, पाकिस्तान, कराची

हादसे के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, पाकिस्तान में विमान दुर्घटना के बारे में जानकार गहरा दुख हुआ।मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना, और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हूं। हादसे पर इमरान खान ने भी दुख जाहिर करते हुए कहा है कि वो लगातार घटना की जानकारी ले रहे हैं।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विमान A320 लाहौर से कराची आ रहा था। विमान शुक्रवार दोपहर कराची हवाई अड्डे के पास एक आवासीय कॉलोनी के नजदीक जाकर गिरा है। विमान में 90 मुसाफिर और आठ क्रू मेंबर सवार थे। बताया जा रहा है कि विमान का लैंडिंग गियर न खुल पाने की वजह से यह हादसा हुआ है।

लाहौर से कराची जा रहा ये विमान और मलीर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान गिरने से कई मकानों में आग लग गई। जिसके बाद धुंआ उठता देखा गया। पाकिस्तान सरकार की ओर से अब तक इस हादसे में मरने या घायल होने वालों से जुड़ी कोई सूचना नहीं दी गई है। आशंका है कि जानमान का भारी नुकसान हादसे में हुआ है।

पाकिस्तानी सेना क्विक रिएक्शन फोर्स और पाकिस्तान रेंजर्स के जवान दुर्घटनास्थल प राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। हादसे की जगह पर फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां भी पहुंच गई हैं। पाकिस्तान के स्वास्थ्य और जनसंख्या कल्याण मंत्री ने विमान दुर्घटना के कारण कराची के सभी बड़े अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया है।

पाकिस्तान के कराची में विमान हादसा, इमरान खान ने कहा- स्तब्ध हूंपाकिस्तान के कराची में विमान हादसा, इमरान खान ने कहा- स्तब्ध हूं

Comments
English summary
plane crash in pakistan pm narendra modi tweet condolences to the families of the deceased and wishing speedy recovery to injured
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X