क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीयूष गोयल बोले- PM मोदी की कूटनीति के चलते अजहर मसूद घोषित हुआ ग्लोबल टेररिस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि विश्व नेताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कूटनीतिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों ने मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने में मदद की है। वहीं विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि, आज भारत के कुछ बड़े नेता और उनके परिवार के लोग ऐसे कमेंट्स करते है जिसकी पाकिस्तान का मीडिया और पाकिस्तान के नेता सराहना करते है।

Railway Minister Piyush Goyal says Modis diplomacy helped in Azhars designation as global terrorist

शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि, पीएम मोदी ने आतंकवाद से निपटने के लिए कूटनीति का इस्तेमाल किया और विश्व के लोकप्रिय नेताओं के साथ उनके दोस्ताना संबंधों ने भारत को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी के रूप में घोषित कराने में मदद की है। अर्थव्यवस्था, कूटनीति और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की उभरती ताकत का श्रेय पीएम मोदी और उनके नेतृत्व को दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो लोग सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट हवाई हमले पर सवाल उठाते हैं और आतंकवादियों के लिए स्टैंड लेते हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। गोयल ने कहा, भाजपा ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का समर्थन किया, चाहे वह किसी की भी सरकार हो। हमें उम्मीद है कि विपक्ष ने भारत के गौरव को कभी कम नहीं होने दिया और आतंकवादियों के इरादों को पराजित किया है। विपक्ष में रहते हुए भी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी संयुक्त राष्ट्र में गए ( आतंकवाद के खिलाफ भारत के अभियान के लिए) लेकिन अब विपक्षी नेता हमारी सेना और सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

चक्रवात फानी पर टिप्पणी करते हुए, रेल मंत्री ने कहा, पिछले चार दशकों में चक्रवात फानी को सबसे खतरनाक माना जा रहा है। हम ओडिशा और पश्चिम बंगाल के सभी लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं। केंद्र ने राज्य सरकारों के साथ चर्चा की है। हम चक्रवात में हर संभव मदद प्रदान करेंगे। रेलवे और विमानन क्षेत्र तैयार है और हमें उम्मीद करते हैं कि इस चक्रवात में बहुत नुकसान ना हो।

<strong> रूस से 10 कामोव-31 हेलीकॉप्टर खरीदेगा भारत, रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी</strong> रूस से 10 कामोव-31 हेलीकॉप्टर खरीदेगा भारत, रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी

Comments
English summary
Railway Minister Piyush Goyal says Modi's diplomacy helped in Azhar's designation as global terrorist
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X