क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PICS: युद्धपोत पर चलीं गोलियां, सुखोई ने भरी उड़ान

By Dr Anantha Krishnan M
Google Oneindia News

गोवा। भारत के सबसे शक्त‍िशाली युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य पर सभी नौसैनिक अचानक हरकत में आ गये और जंगी जहाज से जमकर गोलियां दागी गईं। यही नहीं सुखोई, जैगुवार और मिराज जैसे वायुसेना के विमानों ने जहाज से उड़ानें भरीं। और इस पूरे सैन्य अभ्यास का कंट्रोल रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर के हाथों में था।

यह सब तब हुआ जब रक्षामंत्री पर्रिकर 13 फरवरी को शाम के करीब 4 बजे नौसेना के जहाज आईएनएस विक्रमादित्य पर पहुंचे और उस पर उन्होंने 20 घंटे बिताये।

पर्रिकर ने गोवा के पास अरब सागर में नौसेना की ऑपरेशनल लेवल एक्सरसाइज (ट्रोपेक्स-2015) का निरीक्षण किया। पर्रिकर ने कहा कि आईएनएस पर रहकर पता चला कि देश के नौसैनिक कितनी कठिन परिस्थ‍ितियों में समुंदर के बीच में रहते हैं और हमारे देश की रक्ष्ज्ञा करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय महासागर में सबसे बड़ी सेना भारतीय नौसेना है और मंत्रालय उसे हर संभव सयोग के लिये हतेशा तत्पर रहेगा।

तस्वीरों में देखें पर्रिकर की रोमांचक विजिट स्लाइडर में-

पर्रिकर के साथ कई मंत्री और भी

पर्रिकर के साथ कई मंत्री और भी

पर्रिकर के साथ इस दौरान गोवा के मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, रक्षा राज्य मंत्री इंदरजीत सिंह भी थे।

नौसेना के अध‍िकारी

नौसेना के अध‍िकारी

साथ में एडमिरल आरके धवन और फ्लैग कमांडिंग ऑफीसर वेस्टर्न नेवल कमांड के वाइस एडमिरल एके चोपड़ा भी।

ट्रोपेक्स में आईएनएस चक्र भी

ट्रोपेक्स में आईएनएस चक्र भी

ट्रोपेक्स में इस बार सबमरीन आईएनएस चक्र भी शामिल किया गया।

आईएनएस से उड़ा मिग विमान

आईएनएस से उड़ा मिग विमान

ट्रोपेक्स के दौरान आईएनएस विक्रमादित्य से मिग विमान उड़ाया गया।

मारकोस भी हुए शामिल

मारकोस भी हुए शामिल

इस एक्सरसाइज में मरीन कमांडो मारकोस भी शामिल हुए।

ब्रह्मोस मिसाइल का प्रक्षेपण

ब्रह्मोस मिसाइल का प्रक्षेपण

यहीं पर आईएनएस कोलकाता से ब्रह्मोस मिसाइल भी दागी गई।

40 विमान

40 विमान

इस दौरान 40 विमानों ने जंगी जहाज पर से उड़ानें भरीं।

ब्रह्मोस मिसाइल का प्रक्षेपण

ब्रह्मोस मिसाइल का प्रक्षेपण

यहीं पर आईएनएस कोलकाता से ब्रह्मोस मिसाइल भी दागी गई।

मरीन कमांडो को देख खुश हुए पर्रिकर

मरीन कमांडो को देख खुश हुए पर्रिकर

पर्रिकर ने मरीन कमांडो की सेना के जौहर को देख खुशी व्यक्त की।

एंटी मिसाइल डिफेंस सर्फेस

एंटी मिसाइल डिफेंस सर्फेस

इस दौरान एंटी मिसाइल डिफेंस सर्फेस का भी प्रदर्शन किया गया।

ट्रोपेक्स में आईएनएस चक्र भी

ट्रोपेक्स में आईएनएस चक्र भी

ट्रोपेक्स में इस बार सबमरीन आईएनएस चक्र भी शामिल किया गया।

आईएनएस से उड़ा मिग विमान

आईएनएस से उड़ा मिग विमान

ट्रोपेक्स के दौरान आईएनएस विक्रमादित्य से मिग विमान उड़ाया गया।

मारकोस भी हुए शामिल

मारकोस भी हुए शामिल

इस एक्सरसाइज में मरीन कमांडो मारकोस भी शामिल हुए।

मरीन कमांडो को देख खुश हुए पर्रिकर

मरीन कमांडो को देख खुश हुए पर्रिकर

पर्रिकर ने मरीन कमांडो की सेना के जौहर को देख खुशी व्यक्त की।

मिसाइल डिफेंस सर्फेस

मिसाइल डिफेंस सर्फेस

इस दौरान एंटी मिसाइल डिफेस सर्फेस का भी प्रदर्शन किया गया।

Comments
English summary
Defence Minister Manohar Parrikar got a feel of Indian Navy and its operational abilities after spending almost spending 20 hours onboard INS Vikramaditya.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X