क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pics: पीएम मोदी के लिए आया नया प्‍लेन, मिलिट्री डिफेंस सिस्‍टम वाले एयरक्राफ्ट को उड़ाएंगे IAF के पायलट

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत को जुलाई में बोइंग की तरफ से प्रधानमंत्री और राष्‍ट्रपति के आधिकारिक विमान की तरफ से नया एयरक्राफ्ट बोइंग 777-300ER मिलने वाला है। इस एयरक्राफ्ट को एयरइंडिया वन नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस वर्ष सिंतबर से पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति इसका प्रयोग करने लगेंगे। इस एयरक्राफ्ट में इंस्‍टॉल रक्षा उपकरणों को इस तरह का बताया जा रहा है कि एयरक्राफ्ट किसी मिसाइल का हमला भी झेलने में सक्षम है।

<strong>यह भी पढ़ें- आज भारत-चीन तनाव पर मेजर जनरल स्‍तर की एक और वार्ता!</strong> यह भी पढ़ें- आज भारत-चीन तनाव पर मेजर जनरल स्‍तर की एक और वार्ता!

Recommended Video

PM Narendra Modi का स्पेशल Boeing 777 Plane, Missile भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी | वनइंडिया हिंदी
अब एयर इंडिया के पायलट नहीं

अब एयर इंडिया के पायलट नहीं

बोइंग 777-300ER वर्तमान समय में फ्लीट में शामिल बोइंग 747 की जगह लेगा। पीएम मोदी और राष्‍ट्रपति के लिए देश में कहीं भी जाने के लिए इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के एयरक्राफ्ट का प्रयोग होता है। वहीं जब वह किसी विदेशी दौरे पर जाते हैं तो बोइंग 747 उनकी सर्विस में होता है। बोइंग 777-300ER में एडवांस्‍ड डिफेंस सिस्‍टम इंस्‍टॉल किया गया है और इसे आईएएफ के पायलट उड़ाएंगे। जबकि अभी तक बोइंग 777 को एयर इंडिया के सबसे सीनियर पायलट्स ही उड़ाते थे।

1200 करोड़ रुपए कीमत

1200 करोड़ रुपए कीमत

एयर इंडिया वन को अमेरिकी कंपनी बोइंग ने तैयार किया है और इसकी कीमत 1200 करोड़ रुपए है। बताया जा रहा है कि यह एयरक्राफ्ट अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के एयरफोर्स वन के बराबर है जिसे दुनिया का सबसे सुरक्षित प्‍लेन करार दिया जाता है। अमेरिका के पास एयरफोर्स वन के तौर पर दो एयरक्राफ्ट हैं ये इन्‍हें बोइंग 747-200B सीरीज के एयरक्राफ्ट हैं। नए एयरक्राफ्ट में एक एडवांस्‍ड डिफेंस सिस्‍टम है।

मिलिट्री डिफेंस सिस्‍टम इंस्‍टॉल

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें मिलिट्री डिफेंस इंस्‍टॉल हैं और इसका एक री-कनफिगर्ड केबिन भी है। राजनयिक शख्सियतों की सुरक्षा के लिए इस एयरक्राफ्ट में स्‍टेट-ऑफ-द-आर्ट मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम, लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड कांउटरमेजर्स (एलएआईआरसीएम) और सेल्‍फ प्रोटेक्‍शन सूट्स (एसपीएस) इसमें फिट किए जाने बाकी हैं। इस मिसाइल की वजह से एयरक्राफ्ट किसी भी हमले का जवाब देने योग्‍य है। यह पहला एयरक्राफ्ट होगा जिसमें एसपीएस इंस्‍टॉल होगा जो दुश्‍मन के रडार की फ्रिक्‍वेंसी और हीट मिसाइल को तुरंत जाम कर सकेगा।

और क्‍या-क्‍या खूबियां

और क्‍या-क्‍या खूबियां

  • यह एयरक्राफ्ट ग्रेनेड और रॉकेट अटैक में भी सुरक्षित रह सकता है।
  • दुश्‍मन के रडार को भांप कर उसे पूरी तरह से लॉक कर सकता है।
  • इसमें एंटी-मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम भी इंस्टॉल है।
  • डिफेंस सिस्टम में रडार वॉर्निंग रिसीवर्स और मिसाइल अप्रोच वॉर्निंग सिस्‍टम भी।
  • इसमें कम से कम 2,000 लोगों के लिए खाना स्टोर हो सकता है।
  • एयरफोर्स वन की तरह किसी भी इमरजेंसी में हवा में ही फ्यूल भरने की सुविधा।
  • एयरक्राफ्ट में 24 घंटे डॉक्‍टरों की सुविधा।
  • इस एयरक्राफ्ट में इमरजेंसी सर्जरी के लिए एक ऑपरेशन थियेटर भी है।
  • ब्रॉडबैंड, रेडियो और टेलीकॉम कनेक्‍शंस की भी सुविधा।
  • एयरइंडिया वन में एक, दो नहीं बल्कि पूरे 19 टीवी सेट्स होंगे।
  • एक एग्जिक्‍यूटिव ऑफिस और एक बेडरूम भी इसमें मौजूद होगा।

Comments
English summary
New official Air India One aircraft for PM Modi and President imprinted Bharat on it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X